J-K: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

author-image
Prashant Jha
New Update
श्रीनगर आतंकी हमला, जैश के 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सोपोर में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि रफियाबाद इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.  पुलिस और 32RR की संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है. 

Advertisment


जम्मू-कश्मीर में पुलिस, सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को खात्मा करने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. सोमवार को आतंकवादियों ने 19 अगस्त को डुडु के चील इलाके में संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे. इससे पहले भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर किया गया था. हालांकि, इस दौरान कुछ जवान भी शहीद हो गए थे. 

attacks in Jammu kashmir terror attack
      
Advertisment