/newsnation/media/media_files/2026/01/11/loc-2026-01-11-22-58-23.jpg)
सीमा पर अलर्ट (फाइल इमेज) Photograph: (ANI)
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ड्रोन गतिविधियों देखी गई है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले इस तरह की घटनाओं को सुरक्षा एजेंसियां बेहद गंभीरता से ले रही हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन मूवमेंट बढ़ने के संकेत मिले हैं, जिसके बाद सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है.
पांच इलाकों में ड्रोन देखे जाने की सूचना
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के अलग-अलग इलाकों में कुल पांच ड्रोन देखे गए हैं. ड्रोन की मौजूदगी की सूचना पुंछ, नौशेरा, धर्मशाल, रामगढ़ और पराख क्षेत्रों से मिली है. इन घटनाओं के बाद सीमावर्ती गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है और रात के समय अतिरिक्त निगरानी की जा रही है.
नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग
राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इसके तुरंत बाद भारतीय सेना ने सुरक्षा मानकों के तहत उस पर फायरिंग की. हालांकि ड्रोन को मार गिराया गया या वह वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
ड्रोन गतिविधियों के मद्देनज़र सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और आधुनिक सर्विलांस उपकरणों के जरिए हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके.
अखनूर सेक्टर में संदिग्ध कबूतर मिलने से जांच तेज
इसी बीच शनिवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध कबूतर पकड़े जाने का मामला भी सामने आया है. कराह गांव के एक युवक ने इस कबूतर को पकड़ा. कबूतर के पैरों में लगी रंगीन अंगूठियों और उस पर लिखी जानकारी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि कहीं इसका इस्तेमाल जासूसी या संदेश भेजने के लिए तो नहीं किया गया.
हर गतिविधि पर पैनी नजर
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने सीमा पर हालात को बेहद संवेदनशील बना दिया है. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहतीं और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है. आने वाले दिनों में सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा और सख्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- जैश सरगना मसूद अजहर के ऑडियो से फैली सनसनी, 'हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us