चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर इसके लाभार्थी से बात की जिन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है. जम्मू की निवासी रजनी देवी ने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा योजना की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना का बहुत लाभ मिल रहा है. सिलाई का काम करने वाली रजनी देवी ने सबसे पहले नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उनकी लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना से हमें लाभ मिला है. वे लंबे समय से सिलाई काम कर रही हैं. मगर अब इस योजना से हमें बहुत अधिक लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आतिशी ने ऐसे जीता था केजरीवाल का भरोसा, पहले ही लिखी जा चुकी थी सीएम बनने की स्क्रिप्ट!
किसी भी पीएम ने ऐसी योजनाओं को शुरू नहीं किया
उन्होंने आगे कहा, मैं काफी वक्त से विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा रही हूं. इससे पहले किसी भी पीएम ने ऐसी योजनाओं को शुरू नहीं किया था. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हमें यह लाभ मिलना आरंभ हुआ है. हम इस सहयोग से काफी संतुष्ट हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी के विश्वकर्मा योजना का मुख्य मकसद उन शिल्पकारों की सहायता करनी है, जो पारंपरिक हुनर से अपना जीवन जी रहे हैं.
हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन बसर कर रहे
इस तहत लोहार, कुम्हार, बढ़ाई, नाई जैसे अन्य अन्य लोग जो हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन बसर कर रहे हैं, उनको वित्तीय सहायता दी जाती है. विश्वकर्मा योजना के तहत एक लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान है और सही तरीके से भुगतान करने पर आगे लाभार्थी को दो लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार ने एक ही पल में लाखों किसानों को कर दिया खुश, सब्सिडी के साथ मिल रहा 50 लाख तक का लोन
पहले चरण को लेकर बुधवार को वोटिंग होनी है
आपको बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में पहले चरण को लेकर बुधवार को वोटिंग होनी है. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर से होना है. सभी 90 विधानसभा सीटों के परिणाम एक साथ 8 अक्टूबर को सामने आने वाला है.