जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, कई के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां पर कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां पर कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
army

jammu kashmir army action (social media)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ आरंभ हो चुकी है. शुरुआती जांच के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के एक समूह के इलाके में छिपे  होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने सूचना के तहत इलाके को घेर लिया. यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों ओर से इसे घेर लिया. 

Advertisment

सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई 

किश्तवाड़ में एनकाउंटर की घटना ये एक दिन पहले ही यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवादी ​फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक अत्यंत संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई की है. श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गंदरबल जिलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. 

जांच में बड़े खुलासे 

जांच में खुलासा हुआ कि ये सभी संदिग्ध एक विशेष एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन के माध्यम से लगातार संपर्क   में थे. इसी एप्लिकेशन का उपयोग आतंकी संगठनों की ओर से रिक्रूटमेंट, फंडिंग और हमलों के समन्वय के   लिए हो रहा था. पूरा नेटवर्क पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हैंडलर अब्दुल्ला गाजी की ओर से संचालित हो रहा था.  ये लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से संबंधित है. 

jammu-kashmir Jammu and Kashmir Encounter
      
Advertisment