/newsnation/media/media_files/2025/05/10/jk7DX1ylKKSDyfkHSGrG.png)
Dr. S. Jaishankar
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके बाद से पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर निशाना लगाते हुए मिसाइल लॉन्च की लेकिन भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान असल में तो भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है, इसलिए पाकिस्तान अब फेक न्यूज फैलाकर शेखी बघार रहा है. पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ को पीआईबी फेक्ट चेक कर रहा है और सच्चाई सामने लाकर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में इस बार टूटेगा इतिहास, तैनात होंगे इतिहास के सबसे अधिक सुरक्षाकर्मी, रहेगी ये खास व्यवस्था
जयशंकर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जयशंकर कह रहे हैं कि आज में देश भर से क्षमा मांगने आया हूं. हमने सोचा था कि हम पाकिस्तान को चार हिस्सों में बांट देंगे. हमने सोचा था कि हम पाकिस्तान को बिखेर देंगे. लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमें ऐसा करारा जवाब दिया है कि हमारी अपनी जमीन में ही बगावत के बीज बो दिए हैं. इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जयशंकर ने माफी मांगी.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- Air Force की महिला अधिकारी को पकड़ने का पाकिस्तान का दावा गलत, बौखलाहट में फर्जी-फर्जी दावे कर रहा है पड़ोसी देश
पीआईबी ने की ये बात
पाकिस्तानी एक्स पोस्ट का पीआईबी ने खंडन किया है. पीआईबी ने कहा कि वीडियो में जयशंकर ने माफी मांग रहे हैं और ये फेक न्यूज है. वीडियो एआई जनरेटेड है. सावधान रहिए और किसी भी फेक न्यूज के जाल में मत फंसिए.
🚨 Fake AI Video Alert ⚠️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
A doctored video showing EAM @DrSJaishankar apologizing is circulating online.#PIBFactCheck
✅ The video is AI-generated and part of false propaganda
🔍 Stay alert. Don't fall for misinformation.#IndiaFightsPropaganda@MIB_India@DDNewslive… pic.twitter.com/cVSxbg3w6C
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- Water Strike in Pakistan: भारत ने अब पाकिस्तान पर कर दी वॉटर स्ट्राइक, पड़ोसी देश में मचा हाहाकार