पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करके अपना बदला ले लिया है. पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. जैश, हिज्बुल्ला और लश्कर के कैंप को ध्वस्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकी ठिकानों पर 90 आतंकवदियों को मार गिराया गया है. इस बीच सेना ने प्रेसवार्ता करके कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी दी है. वहीं दूसरी ओर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर सामने आई है. इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई.