/newsnation/media/media_files/2025/04/01/AVZtGGeYHXINw8c90dfh.jpg)
इसरो ने जारी की म्यांमार भूकंप की सैटेलाइट तस्वीरें Photograph: (ISRO)
Myanmar Earthquake: म्यांमार में पिछले सप्ताह शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान मांडले शहर को हुआ है. जहां कई ऐतिहासिक इमारतें गिर गईं. 28 मार्च को आए इस विनाशकारी भूकंप का असर म्यांमार के पांच पड़ोसी देशों में देखने को मिला. हालांकि थाईलैंड को छोड़कर तीन देशों में कोई नुकसान नहीं हुआ.
इस भूकंप से थाईलैंड में भी कई घर और इमारतें गिर गईं. म्यांमार में आए इस भूकंप के झटके भारत, बांग्लादेश, चीन और वियतनाम में भी महसूस किए गए. म्यांमार में मची तबाही की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई. क्योंकि देश में सैन्य शासन और इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इसरो ने इस भूकंप से मची तबाकी की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है. जिसमें म्यांमार में हुई तबाही की भयावहता को समझा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/ijxBrzZHiTlGRYNlNuqG.jpg)
इसरो ने जारी की कार्टोसैट-3 से ली गईं तस्वीरें
दरअसल, इसरो ने अपने अर्थ इमेजिंग और मैपिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 द्वारा ली गई भूकंप की तस्वीरों को शेयर किया है. जिनमें म्यांमार में भूकंप से मची तबाही को समझा जा सकता है. इन तस्वीरों को भूकंप के अगले दिन यानी शनिवार को लिया गया. जिसमें म्यांमार के मांडले और सैंगोंग शहर में हुई तबाही के बारे में समझा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/5ooQhgwIY5X6hywl3ZUD.jpg)
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने तस्वीरें जारी करते हुए कहा है कि 18 मार्च को इसी इलाके से डेटा मिला था. जिसे विश्लेषण और क्षति के आकलन के लिए भेजा गया. बता दें कि इसरो का कार्टोसैट-3 तीसरी पीढ़ी का एक उन्नत उपग्रह है. जो हाई रिजोल्यूशन इमेजिंग क्षमता से लैस है.
म्यांमार के मांडले शहर में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
इसरो ने अपने बयान में कहा है कि इस भूकंप से मांडले शहर में भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान में शहर का बुनियादी ढांचे भी शामिल है. इस शहर में स्काई विला, फयानी पैगोडा, महामुनि पैगोडा और आनंद पैगोडा, यूनिवर्सिटी ऑफ मांडले के अलावा कई अन्य प्रमुख स्थल हैं. जो भूकंप के चलते या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. उधर सैंगोंग शहर में मा शि खाना पैगोडा के साथ-साथ कई मठों और अन्य इमारतों को भी नुकसान हुआ है.
भूकंप में ढहा इरावदी नदी पर बना पुल
इस भूकंप में इरावदी नदी पर बना ऐतिहासिक पुल भी ढह गया. इसरो द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इन वा शहर के पास इरावदी नदी पर बना ऐतिहासिक अवा पुल भूकंप के चलते ढह गया. भूकंप के चलते इरावदी नदी के बाढ़ के मैदान में दरारे आई हैं. जमीन फट गई है और वहां से पानी निकल रहा है.