ISRO: श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे भारी सेटेलाइट LVM3-M6, PM मोदी ने जताई खुशी

ISRO: श्रीहरिकोटा से बुधवार सुबह दुनिया का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च हो गया है. इसरो ने LVM3-M6 (लॉन्च व्हीकल मार्क3-M6) की लॉन्चिंग की है. पढ़ें पूरी खबर...

ISRO: श्रीहरिकोटा से बुधवार सुबह दुनिया का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च हो गया है. इसरो ने LVM3-M6 (लॉन्च व्हीकल मार्क3-M6) की लॉन्चिंग की है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ISRO Launch BlueBird Block 2 Satellite From Sriharikota today

ISRO

ISRO: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सबसे वजनदार बाहुबली रॉकेट LVM3-M6 (लॉन्च व्हीकल मार्क3-M6) सुबह 8:55:30 लॉन्च हो गया है. ये मिशन इसरो और अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के बीच एक कॉमर्शियल समझौते का हिस्सा है. दुनिया का सबसे वजनदार रॉकेट LVM3-M6 (लॉन्च व्हीकल मार्क3-M6) बुधवार सुबह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ.

Advertisment

इसरो और एएसटी के बीच हुए समझौते के तहत इसरो ने LVM3-M6 रॉकेट से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजा है. ये नेक्स्ट जेनरेशन का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. इस सैटेलाइट को दुनिया भर में डायरेक्ट स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है.

इसरो के अनुसार, लगभग 15 मिनट की उड़ान के बाद कम्युनिकेशन सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर करीब 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतरिक्ष के लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित होगा.

पीएम मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि एलवीएम-3-एम6 का सफल लॉन्च हुआ, इसने भारत से लॉन्च किए गए अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 स्पेसक्राफ्ट को उसके तय ऑर्बिट में पहुंचाया. ये भारतीय अंतरिक्ष यात्रा में गौरवशाली मील का पत्थर है. ये भारत की हेवी लिफ्ट लॉन्च कैपिबिलिटी को मजबूत करता है. इससे ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में हमारी भूमिका बढ़ती है. ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करता है. मेहनती अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. पीएम मोदी ने कहा कि अतंरिक्ष की दुनिया में भारत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है.  

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी बधाई

isro
Advertisment