ISRO: इसरो ने लॉन्च किया देश का सबसे भारी सैटेलाइट, जानें इससे कैसे गर्व से उठा भारतीय का चेहरा

इसरो ने देश का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च किया है. ये सैटेलाइट इंडियन नेवी की कम्युनिकेशन सिस्टम में बड़ी भूमिका निभाएगी. पीएम मोदी ने इसके लिए इसरो को बधाई दी है.

इसरो ने देश का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च किया है. ये सैटेलाइट इंडियन नेवी की कम्युनिकेशन सिस्टम में बड़ी भूमिका निभाएगी. पीएम मोदी ने इसके लिए इसरो को बधाई दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ISRO Lauches Heaviest Sattilite PM Modi Praises

ISRO

इसरो ने अपना बाहुबली सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है. इसका नाम- सीएमएस 03 है, जो एलवीएम3-एम5 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है. इसके वजन के वजह से इसरो ने इसे बाहुबली नाम दिया है. 4,410 किलो वाला ये सैटेलाइट भारतीय भूमि से जीटीओ में भेजा गया सबसे भारी सैटेलाइट है. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार, 24 घंटे के काउंटडाउन के बाद रविवार शाम 5.26 मिनट पर रॉकेट ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी. इसकी लंबाई 43.5 मीटर है. इसरो का कहना है कि 16 से 20 मिनट की उड़ाने के बाद 180 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट सैटेलाइट से अलग हो जाएगा. 

एलवीएम 3 को इसरो के वैज्ञानिक एमके 3 भी कहते हैं. कहा जा रहा है कि इस सैटेलाइट का इस्तेमाल सैन्य निगरानी के लिए किया जाएग. हालांकि, मामले में इसरो की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉन्चिंग पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट भी किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- हमारा अंतरिक्ष क्षेत्र हमें लगातार गौरव महसूस करवाता है. भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह सीएमएस-03 की सक्सेसफुल लॉन्चिंग के लिए इसरो को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने एक्स पर आगे लिखा कि- हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की वजह से ही हमारा अंतरिक्ष क्षेत्र नवाचारों और उत्कृष्टता का पर्याय बन गया है. इसरो की सफलताओं ने ही देश की प्रगति को आगे बढ़ाया है. इन्होंने अनगिनत लोगों को सक्षम बनाया है.

सीएम योगी ने दी बधाई

ISRO Mission isro
Advertisment