/newsnation/media/media_files/2025/06/23/iran-avenged-the-us-attack-2025-06-23-23-46-07.jpg)
Iran avenged the US attack Photograph: (Social Media)
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक मोड पर आ गई है. दो देशों की इस लड़ाई ने अब पूरे मध्य एशिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अमेरिका द्वारा अपने परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों का ईरान ने बदला ले लिया है. बदले में ईरान ने सोमवार की रात कतर, इराक और बहरीन स्थित अमेरिकी एयर बेस पर मिसाइलें दागी हैं. जानकारी के अनुसार ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी ठिकानों पर 6 मिसाइलें दागी हैं. ईरान के इस हमले को अमेरिका के खिलाफ उस जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था.
Iran fires missiles at US bases in Qatar and Iraq, targets Al Udeid, largest US military installation in Middle East
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/kJiS7xa35N#Iran#USbase#Qatar#Iraq#AlUdeid#MiddleEastpic.twitter.com/KFg4A9GoL8
यह खबर भी पढ़ें- ईरान-अमेरिका युद्द में अमेरिका को लगा बड़ा झटका! धरी रह गई सारी इंटेलिजेंस, ईरान ने पहले ही कर ली थी तैयारी
ईरान ने इस हमले को द ब्लेसिंग ऑफ विक्ट्री नाम दिया
ईरान ने इस हमले को 'द ब्लेसिंग ऑफ विक्ट्री' नाम दिया है. ईरान ने दावा किया है कि कतर के अल-उदीद सैन्य अड्डे पर छह मिसाइलें दागी गई हैं. वहीं, भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों को घर रहने की सलाह दी है. खबर है कि बहरीन के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है. इन हमलों के बाद ईरान ने कहा है कि हमारा दुश्मन कतर नहीं, बल्कि अमेरिका है. ईरान ने यह भी कहा कि अमेरिका ने हमारे परमाणु ठिकानों पर जितने बम गिरा, हमने उससे ज्यादा मिसाइलें दागी हैं.
यह खबर भी पढ़ें- वही हुआ जिसका डर था! ईरान ने कर दिया ऐसा काम, इजरायल-अमेरिका ही नहीं, अब पूरी दुनिया भुगतेगी खामियाजा
#WATCH | Qatar's Air Defence intercepts missiles fired by Iran at its capital, Doha.
— ANI (@ANI) June 23, 2025
Source: Reuters pic.twitter.com/OBhPmAuDsK
कतर ने दिया यह बड़ा बयान
कतर के प्रधानमंत्री के सलाहकार और विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने ट्वीट किया, "कतर राज्य ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा अल-उदीद एयर बेस पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इसे कतर राज्य की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन मानते हैं. हम पुष्टि करते हैं कि कतर अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप, इस आक्रमण की प्रकृति और पैमाने के अनुरूप सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है..."
यह खबर भी पढ़ें- राजा रघुवंशी केस में पलट गई पूरी बाजी: सोनम के काले बैग में पुलिस को मिला कुछ ऐसा, सुलझ गई गुत्थी!
कतर का अमेरिकी दूतावास खाली कराया गया
कतर का अमेरिकी दूतावास खाली कराया गया है. आईआरजीसी ने कहा है कि अभी ये हमले और भी ज्यादा खतरनाक होंगे. वहीं, व्हाइट हाउस के हवाले से खबर आई है कि ईरान ने हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ईरान के हमले पर पेंटागन का बयान सामने आया है. पेंटागन की तरफ से बताया गया कि ईरान के हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. ईरान ने अल-उदीद एयरबेस को टारगेट किया गया था.