कतर और दोहा में अमेरिकी बेस पर ईरान का हमला, उपचुनाव के नतीजे, जानें 10 बड़े अपडेट

देश में इन दिनों का काफी कुछ चल रहा है. ऐसे में न्यूज नेशन आपके लिए दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स लेकर आया है

देश में इन दिनों का काफी कुछ चल रहा है. ऐसे में न्यूज नेशन आपके लिए दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स लेकर आया है

author-image
Mohit Saxena
New Update

देश और दुनिया के बड़े अपडेट सामने आए हैं. आज की दस बड़ी खबरों में उपचुनाव से लेकर ईरान और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर खास जानकारी सामने आई हैं. इसके अलावा बिहार में तेजस्वी यादव ने गर्लफ्रेंड मामले में खुलकर सफाई पेश की है. वहीं यूपी में सपा के  बागी विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 

पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम

Advertisment

23 जून 2025 को चार राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए इन उपचुनावों में AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट और गोपाल इटालिया ने विसावदर में जीत दर्ज की है. वहीं, BJP, कांग्रेस और TMC को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा. इन परिणामों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.

लालू के नामांकन पर भाजपा ने सवाल उठाए

लालू को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बन गए हैं. वे 13 वीं बार पार्टी के अध्यक्ष होंगे. लालू के नामांकन पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा ने परिवारवाद का मुद्दा उठाया है. 

तेज प्रताप ने गर्लफ्रेंड मामले में सफाई पेश की

पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर ऐसे लोग हैं जो उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. तेज प्रताप ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे असु​रक्षित महसूस कर रहे हैं. 

तीन विधायकों को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई. सपा ने तीन विधायको को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर इन्हें पार्टी से निकाला है. इन विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार  से विधायक मनोज कुमार पांडेय हैं. पार्टी ने इन विधायकों पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत को बढ़ावा देने के साथ किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों के समर्थन का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि ये उन आठ विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने साल 2024 में राज्यसभा चुनाव  में क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के पक्ष में वोट किया था.  

केंद्रीय गृहमंत्री वाराणसी पहुंचे 

भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम को पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री का स्वागत किया. गृह मंत्री मंगलवार को आयोजित हो रहे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी ने बाबा कालभैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां पर बाबा की आरती उतारी.

न्यायपालिका में अकाउंटेबिलिटी को लेकर चर्चा

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले को लेकर अब न्यायपालिका में अकाउंटेबिलिटी को लेकर चर्चा आरंभ हो चुकी है. भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों को लेकर आचार संहिता तैयार करने को लेकर विचार में है. संसद की विधि और न्याय संबंधी स्थायी समिति की बैठक आज यानि मंगलवार (24 जून) को होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में न्यायपालिका की अकाउंटेबिलिटी पर लंबी चर्चा हो सकती है. 

अबू आजमी के बयान पर छिड़ा विवाद

महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने पंढरपुर वारी पालकी के मामले में बयान जारी किया है. इस पर सियासत तेज हो चुकी है. भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी अबू आजमी के बयान की जमकर निंदा की है. इसे सांप्रदायिक बताया है. इसके बाद सपा विधायक अबू आजमी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, "सोलापुर में उनकी ओर की गई टिप्पणी को लेकर जो गलतफहमियां हैं, मैं  उन्हें स्पष्ट करना चाहता हूं. मेरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. अगर इससे वारकरी सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ढेस पहुंची है तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं.

सांसद ए राजा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा

DMK के उपाध्यक्ष और नीलगिरी के सांसद ए राजा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को खत लिखा है. इस दौरान उन्होंने एक खास अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि नीलगिरी रेलवे स्टेशन से हिंदी  में लिखे बैनर को हटाया जाए. उनका कहना है कि स्टेशन पर मदन मोहन मालवीय के नाम से एक वाक्य लिखा है. यह तमिल कवि महाकवि भारती ने कही थी. ए. राजा ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेलवे स्टेशन पर हिंदी के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में नाराजगी है.

अमेरिकी एयरबेस पर ईरान का हमला

ईरान ने कतर, इराक और दोहा में अमेरिका बेस पर छह मिसाइलों से हमला किया. यह ईरान का पलटवार है. इससे पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला किया था. इसके जवाब में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. हालांकि इसे होने वाले नुकसान की कोई खबर नहीं है. कतर और यूएई ने अपना एयरबेस बंद कर दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मिसाइलों की तदात ज्यादा भी हो सकती है. 

newsnation Newsnationlatestnews newsnation.in
Advertisment