Women's Day 2025: महिला दिवस पर PM मोदी ने महिलाओं को सौंपी अपने सोशल मीडिया की कमान

International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की नारी शक्ति को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी ऑपरेट करने को दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi on womens day

पीएम मोदी ने महिलाओं को सौंपी अपने सोशल मीडिया की कमान Photograph: (Social Media)

International Women's Day 2025: आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति के सम्मान में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स की कमान महिलाओं को सौंपी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक्स पर महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि आज उनका सोशल मीडिया अकाउंट विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाएं संभालेंगी.

Advertisment

महिला दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज को उन महिलाओं की ओर से संभाला जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.”

 

पहले भी पीएम का सोशल मीडिया हैंडल संभाल चुकी हैं महिलाएं

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है. साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी एक दिन के लिए पीएम मोदी ने अपने सोशल मिडिया हैंडल की जिम्मेदारी महिलाओं को दी थी. पीएम मोदी की ये पहल उन महिलाओं को दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक वैश्विक मंच देने की है. महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सलाम किया.

      
Advertisment