Weather Update: देशभर में सर्दी का सितम, 22 राज्यों में घना कोहरा; अगले 2 दिन और भारी

Weather Update: प्रयागराज और देवरिया समेत कई स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं.

Weather Update: प्रयागराज और देवरिया समेत कई स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
IMD Update

AI Dense Fog Photograph: (Gemini)

Weather News: देशभर में सर्दी ने अब अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भारत तक ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में ठंड और कोहरा और ज्यादा बढ़ सकता है.

Advertisment

यूपी में हालात सबसे ज्यादा खराब

उत्तर प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं. कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत 27 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई जगहों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. प्रयागराज और देवरिया समेत कई स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं.

एमपी में भी ट्रेन हुईं लेट

मध्य प्रदेश में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. पचमढ़ी लगातार दूसरे दिन प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां पारा 3.6 डिग्री तक गिर गया. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा और सतना में घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट रहीं. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होगी.

राजस्थान में सर्दी बढ़ी

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होते ही उत्तरी हवाओं ने सर्दी और बढ़ा दी है. माउंट आबू में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि फतेहपुर, नागौर और सीकर में पारा 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. कई ग्रामीण इलाकों में पाला जमने लगा है.

अन्य राज्यों के हैं ये हालात

बिहार, पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड-डे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के सहरसा में तापमान 6.7 डिग्री रहा, जबकि पंजाब में घने कोहरे के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को कोहरे का दायरा और बढ़ेगा. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रातें ज्यादा सर्द रहेंगी, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: ठंड-कोहरा-बारिश तीनों करेंगे परेशान, नॉर्थ से साउथ तक मौसम का वार, IMD की चेतावनी

weather imd alert
Advertisment