होली से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत की महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है. जिसने लोगों को राहत दी है. होली से पहले महंगाई दर के नीचे आने की खबर से बाजार में खुशी की लहर है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर पिछले सात माह के निचले स्तर पर पहुंच गई है. आरबीआई के दायरे ये बहुत कम है. फरवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर 3.61 प्रतिशत रही है, ये एक बड़ी गिरावट है और सरकार की नीतियों की उपलब्धि है. बता देंं, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.26 प्रतिशत थी.
सरकार द्वारा शेयर किए गए आंकड़े इकोनॉमिस्ट की ओर से जताई गई उम्मीद से अच्छी है. इकोनॉमिस्ट्स ने अधिक महंगाई का अनुमान लगाया था. हालांकि, सरकार द्वारा जारी किए गए असल आंकड़ों में ये कम रही. आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2025 की तुलना में फरवरी 2025 की खुदरा महंगाई में .65 अंकों की गिरावट रही. जुलाई 2024 के बाद यानी पिछले सात माह में फरवरी की महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर रही है.
ये चीजें हुईं सस्ती
सिर्फ आंकड़ों में ही महंगाई दर कम नहीं रही. असल में महंगाई दर कम रही. जैसे टमाटर, आलू, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतों में गिरवाट देखी गई है. इस वजह से महंगाई दर में कटौती हुई है. कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और खाने की चीजों की कीमतों में भी गिरावट हुई है.
इन चीजों की कीमतें गिरने से पड़ा असर
एनएसओ ने कहा कि फरवरी के दौरान, महंगाई और खाद्य महंगाई में उल्लेखनीय गिरावट हुई है. खास तौर पर सब्जियों, अंडों, मांस, मछली, दालों, उत्पादों की महंगाई में गिरावट के कारण कमी आई है. एनएसओ ने बताया कि इन सबमें से सब्जियों और प्रोटीन युक्त वस्तुओं की कीमतों में गिरावट ने मंहगाई दर को नीचे लाने में मुख्य भूमिका निभाई है.