जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम, पुलिस की गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया गया.    

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम, पुलिस की गोलीबारी में तीन आतंकियों को मार गिराया गया.    

author-image
Mohit Saxena
New Update
indian army in kashmir

indian army in kashmir (social media)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया. इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में तीन आतंकी ढेर हो गए. सुरक्षा बलों ने घने जंगलों में पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया. आपको बता दें कि ये आतंकी खारी करमारा इलाके से सीमा को पार करने की कोशिश में जुटे थे. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने 3 दहशतगर्दों को मार गिराया है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सेना के जवानों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया है. 

गोली लगने से तीन आतंकी मारे गए

Advertisment

अफसरों के अनुसार, सतर्क सेना के जवानों ने खारी करमारा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पार से घुसने का प्रयास कर रहे थे, इसे नाकाम कर दिया. दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान गोली लगने से तीन आतंकी मारे गए.  

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक ​बार फिर लगी आग, सेक्टर 22 में मचा हड़कंप, इतने टेंट जलकर हुए खाक

आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया

बीते साल सितंबर में घुसपैठ का प्रयास हुआ था. मेंढर तहसील के पठान तीर क्षेत्र के जंगल में सेना के ऊपर आतंकियों घात लगाकर हमला किया. इस जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकियों बड़े कमांडर को मार गिराया था. सीआरपीएफ और पुलिस ने इस अभियान को संयुक्त रूप से चलाया था. 

5 आतंकियों को मार गिराया गया

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भी इस तरह का अभियान दिसंबर के माह में चलाया गया था. इस आपरेशन में  5 आतंकियों को मार गिराया गया. सेना ने बेहीबाग क्षेत्र में घेराबंदी की थी. तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी. कार्रवाई के दौरान दो जवान घायल हो गए थे. बीते वर्ष अगस्त में हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए थे. अनंतनाग जिले के अहलान गडोले में सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस मुठभेड़ में एक जवान और दो नागरिकों को गाली लगी. हमले के समय कोकेरनाग सब डिविजन के जंगल में गश्ती दल पर हमला हुआ था. 

newsnation terrorist-attack jammu-kashmir Newsnationlatestnews
Advertisment