Indore Couple Missing Case: शादी के सात दिन बाद रचि हत्या की साजिश, सोनम की कॉल डिटेल ने खोली हत्या की गुथ्थी

Indore Couple Missing Case: नवदंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि राजकुशवाह के साथ मिलकर शादी के सात दिन बाद 25 वर्षीय सोनम ने हत्या की योजना बनाई थी.

Indore Couple Missing Case: नवदंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि राजकुशवाह के साथ मिलकर शादी के सात दिन बाद 25 वर्षीय सोनम ने हत्या की योजना बनाई थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
raj sonam case

indore Couple Missing Case (social media)

Indore Couple Missing Case: बीते कई दिनों से पुलिस ने छानबीन के बाद सोमवार को जानकारी दी कि इंदौर के नवविवाहित दंपति के गुम होने के मामले में नया अपडेट सामने आया  है.  राज की हत्या के लिए तीन हत्यारों को किराए पर लिया गया था. इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि 20 वर्षीय राज कुशवाह, जिसके साथ 25 वर्षीय सोनम का रिश्ता था. दोनों ने 18 मई को हत्या की योजना बनाई थी. सात दिन पहले ही ​दोनों की शादी हुई थी. कुशवाह ने कथित तौर पर राजा रघुवंशी की हत्या के  लिए विशाल चौहान, आनंद कुमार और आकाश राजपूत को सुपारी दी थी.

Advertisment

कुशवाह और चौहान को ऐसे किया गिरफ्तार 

दंडोतिया ने कहा कि सोनम को सोमवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पकड़ा गया था. उसने तीनों हत्यारों के साथ अपना स्थान साझा किया. उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस की एक टीम रविवार को इंदौर पहुंची और कुशवाह और चौहान को गिरफ्तार किया. आनंद कुमार को सागर (मध्य प्रदेश में भी) से पकड़ा गया. वहीं आकाश राजपूत फरार है. जांचकर्ताओं के अनुसार, कुशवाह सोनम के भाई की टाइल कंपनी का कर्मचारी था. उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल का उपयोग करके आरोपी को ट्रैक किया, जो कुशवाह के साथ नियमित संपर्क में था.

मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती

सोनम के पिता देवी सिंह ने हत्या में अपनी बेटी की कथित संलिप्तता पर अविश्वास जताया है. उनका कहना है,“मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती. मुझे मेघालय पुलिस पर भरोसा नहीं है. मैं अभी भी मामले की सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच की मांग  करता हूं.” राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम हत्या में शामिल थी. वह और उसका भाई गोविंद, कुशवाहा के संपर्क में था. वह उनके कार्यालय में काम  करता था. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज में एक सड़क किनारे के रेस्तरां  में सोमवार को रात 1 बजे खोजा गया. 

तब तक बैठी रही जब तक पुलिस नहीं आई 

पुलिस का कहना है कि सोनम से पूछताछ की गई है. अभी तक उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया है. रेस्तरां के मालिक साहिल यादव का कहना है कि सोनम रो रही थी और उसने अपने परिवार को कॉल करने के लिए उनसे अपना मोबाइल मांगा. "मैंने उसे बैठने के  लिए कहा और उसे अपना मोबाइल दिया. फिर उसने एक कॉल किया. इसके बाद,   उसने मेरा फोन लौटा दिया और तब तक बैठी रही जब तक पुलिस नहीं आई और उसे अस्पताल नहीं ले गई." आपको बता दें कि राजा रघुवंशी का शव बीते सोमवार को  मेघालय के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में पाया गया था. इसके बाद से सोनम   की तलाश हो रही थी. कई एजेंसियों ने बीहड़ और जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.

Indore Couple Missing Indore Couple
      
Advertisment