Indore couple missing: नए CCTV Video में Sonam को लेकर बड़ा खुलासा

पुलिस ने सड़क के दोनों ओर खाई वाले हिस्सों की घास और झाड़ियां काटकर सोनम की तलाश तेज की. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

पुलिस ने सड़क के दोनों ओर खाई वाले हिस्सों की घास और झाड़ियां काटकर सोनम की तलाश तेज की. 

सीसीटीवी फुटेज में एक वीडियो सामने आया है. इसमें राजा और सोनम एक होटल में लौटकर आते हैं. यह वीडियो 22 मई का है. इसमें दोनों ठीक लग रहे हैं. सोनम के  लापता हुए 16 दिन हो चुके हैं. मगर अभी तक उसका सुराग नहीं मिला है. शनिवार को पुलिस ने सड़क के दोनों ओर खाई वाले हिस्सों की घास और झाड़ियां काटकर सोनम की तलाश तेज की. राजा और सोनम के संपर्क में आए लोगों से पुलिस ने फिर से पूछताछ  शुरू की है. गाइड को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. उसने बताया कि राजा और  सोनम की तीन अन्य पर्यटकों से बातचीत हुई थी. वे भी उनके साथ नजर आए थे.

Advertisment

सोनम के भाई गोविंद ने शिलांग पुलिस  पर संदेह जताया है. उसने जांच धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि लापता होने के चा दिन तक पुलिस ने हादसे को लेकर तत्परता नहीं दिखाई. आपको बात दें कि 2 जून को राजा का जब शव मिला तब थोड़ी गंभीरता दिखी. अब तक राजा के कपड़े फोरेंसिक जांच को लेकर नहीं भेजा गया है. तीन दिन पहले भेजी गई जैकेट की रिपोर्ट नहीं आई है. 

Indor
Advertisment