Swachchhata Sarvekshan 2024: इंदौर फिर से देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. सुपर स्वच्छ लीग में पहले नंबर पर आने के लिए इंदौर को अवार्ड मिला है. इंदौर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली कैटिगिरी में रखा गया था. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अवार्ड दिया है. बता दें, साल 2021 से 2023 के बीच, जो शहर टॉप-3 में रहें उन्हें सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया है. खास बात है कि आठ साल से लगातार इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल कर रहा है.
Swachchhata Sarvekshan 2024: भोपाल बना देश की स्वच्छ राजधानी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भोपाल को देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है. आसान भाषा में कहा गया है कि भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर की कैटिगिरी में भोपाल को रखा गया था. राष्ट्रपति मुर्मू से भोपाल की महापौर मालती राय और निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने पुरस्कार ग्रहण किया है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि छह साल बाद भोपाल ने फिर से टॉप-2 में जगह बनाई है. इसलिए शहर में बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाएगा.
Swachchhata Sarvekshan 2024: मध्य प्रदेश के इन शहरों को भी मिला अवार्ड
- उज्जैन- तीन से 10 लाख की कैटिगिरी वाले शहरों में मिला अवार्ड.
- बुधनी- 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर में अवार्ड मिला.
- देवास- 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी वाले शहरों में नंबर वन.