IndiGo Flight Cancelled: इंडिगो एयरलाइन पर बड़ा संकट, एक दिन में 550 से ज्यादा उड़ानें क्यों हुई रद्द? जानें वजह

IndiGo Flight Cancelled: देश की बड़ी एयरलाइनों में शुमार इंडिगो पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. स्टाफ की कमी और नए एफडीटीएल नियमों के कारण एक दिन में 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्री परेशान हैं.

IndiGo Flight Cancelled: देश की बड़ी एयरलाइनों में शुमार इंडिगो पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. स्टाफ की कमी और नए एफडीटीएल नियमों के कारण एक दिन में 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्री परेशान हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
indigo news

Photograph: (indigo)

IndiGo Flight Cancelled: देश की 20 साल पुरानी एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से बड़े ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही है. गुरुवार (4 दिसंबर) को स्थिति और गंभीर हो गई, जब एयरलाइन ने 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं, जो इंडिगो के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा कई उड़ानें घंटों देरी से रवाना हुईं, जिससे हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisment

कई जगह यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ नाराजगी भी जताई और सेवा में सुधार की मांग की. इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. आइए विस्तार से जानते हैं इंडिगो की कहां-कहां उड़ाने रद्द हुईं और इसके पीछे की वजह क्या है?

कहां-कहां उड़ानें रद्द हुईं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर 172 उड़ानें रद्द की गईं. इसके अलावा- मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानें रद्द हुईं.

अन्य शहरों में भी उड़ानों पर गंभीर प्रभाव देखने को मिला. डीजीसीए ने बताया कि इंडिगो में प्रतिदिन 170-200 उड़ानें रद्द हो रही हैं, जो सामान्य स्थिति की तुलना में काफी अधिक है.

वजह- स्टाफ की कमी बना बड़ी समस्या

आपको बता दें कि इंडिगो इन दिनों चालक दल और पायलटों की भारी कमी से जूझ रहा है. नए एफडीटीएल (Flight Duty Time Limitation) नियम लागू होने के बाद पायलटों के आराम का समय बढ़ा दिया गया है और रात में लैंडिंग की सीमा तय की गई है. इन नियमों का उद्देश्य उड़ान सुरक्षा बढ़ाना है, लेकिन इसके कारण एयरलाइन में स्टाफ की उपलब्धता घट गई है.

बुधवार (3 दिसंबर) को एयरलाइन की समयपालन दर केवल 19.7% रह गई, जबकि सामान्य रूप से इंडिगो समय पर उड़ानों के लिए पहचाना जाता है.

सरकार का हस्तक्षेप

गौरतलब है कि सरकार ने इंडिगो को तुरंत भर्ती प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया है और एयरलाइन से हर 15 दिन में भर्ती अपडेट रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि स्थिति जल्द सुधारी जा सके. यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और उड़ान सेवाएं पटरी पर लौटेंगी.

यह भी पढ़ें- Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की फ्लाइट क्यों हो रही हैं लगातार कैंसिल, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

national news IndiGo IndiGo flight cancelled
Advertisment