/newsnation/media/media_files/2025/11/12/indigo-news-2025-11-12-17-11-01.jpg)
Photograph: (indigo)
IndiGo Flight Cancelled: देश की 20 साल पुरानी एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से बड़े ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही है. गुरुवार (4 दिसंबर) को स्थिति और गंभीर हो गई, जब एयरलाइन ने 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं, जो इंडिगो के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा कई उड़ानें घंटों देरी से रवाना हुईं, जिससे हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई जगह यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ नाराजगी भी जताई और सेवा में सुधार की मांग की. इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. आइए विस्तार से जानते हैं इंडिगो की कहां-कहां उड़ाने रद्द हुईं और इसके पीछे की वजह क्या है?
कहां-कहां उड़ानें रद्द हुईं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर 172 उड़ानें रद्द की गईं. इसके अलावा- मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानें रद्द हुईं.
अन्य शहरों में भी उड़ानों पर गंभीर प्रभाव देखने को मिला. डीजीसीए ने बताया कि इंडिगो में प्रतिदिन 170-200 उड़ानें रद्द हो रही हैं, जो सामान्य स्थिति की तुलना में काफी अधिक है.
#WATCH | Visuals from Indira Gandhi International Airport in Delhi as IndiGo faces nationwide flight delays and cancellations. pic.twitter.com/5aLGgGTynJ
— ANI (@ANI) December 5, 2025
वजह- स्टाफ की कमी बना बड़ी समस्या
आपको बता दें कि इंडिगो इन दिनों चालक दल और पायलटों की भारी कमी से जूझ रहा है. नए एफडीटीएल (Flight Duty Time Limitation) नियम लागू होने के बाद पायलटों के आराम का समय बढ़ा दिया गया है और रात में लैंडिंग की सीमा तय की गई है. इन नियमों का उद्देश्य उड़ान सुरक्षा बढ़ाना है, लेकिन इसके कारण एयरलाइन में स्टाफ की उपलब्धता घट गई है.
IndiGo apologises after two days of widespread disruptions across its network
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/3rIxtFNmX9#IndiGo#widespread#networkpic.twitter.com/p6nHBhTCaO
बुधवार (3 दिसंबर) को एयरलाइन की समयपालन दर केवल 19.7% रह गई, जबकि सामान्य रूप से इंडिगो समय पर उड़ानों के लिए पहचाना जाता है.
सरकार का हस्तक्षेप
गौरतलब है कि सरकार ने इंडिगो को तुरंत भर्ती प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया है और एयरलाइन से हर 15 दिन में भर्ती अपडेट रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि स्थिति जल्द सुधारी जा सके. यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और उड़ान सेवाएं पटरी पर लौटेंगी.
To reduce passenger inconvenience while maintaining safety margins, IndiGo has requested operational variations/exemptions from specific FDTL provisions for A320 operations up to 10th February 2026. IndiGo has assured DGCA that corrective actions are underway and that normalized… https://t.co/8BlUQcMbib
— ANI (@ANI) December 5, 2025
यह भी पढ़ें- Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की फ्लाइट क्यों हो रही हैं लगातार कैंसिल, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us