IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस का बुकिंग सिस्टम डाउन, फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित

IndiGo Airlines: शनिवार दोपहर इंडियो एयरलाइंस के बुकिंग सिस्टम में अचानक गड़बड़ी आ गई. जिसके चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो गया. बुकिंग सिस्टम में ये गड़बड़ी काफी देर तक बनी रही.

author-image
Suhel Khan
New Update
IndiGo Airlines

इंडिगो एयरलाइंस का बुकिंग सिस्टम फेल (File Photo)

IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस के बुकिंग सिस्टम के फेल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एयरलाइंस के बुकिंग सिस्टम में शनिवार दोपहर अचानक से गड़बड़ी आ गई. जिसके चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इंडियो एयरलाइंस के बुकिंग प्रणाली में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गड़बड़ी पैदा होना शुरू हुई.

Advertisment

एक घंटे तक नहीं किया काम

इसके बाद करीब 1 घंटे के बाद तक इसने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद करीब एक बजकर पांच मिनट पर परिचालन फिर से शुरू हो गया. हालांकि इस दौरान इंडियो एयरलाइंस का बुकिंग सिस्टम अभी भी स्लो काम कर रहा है. जिसके चलते यूजर्स को परेशानी हो रही है. इस संबंध में कंपनी ने खुद जानकारी शेयर की है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की दक्षिणी मुंबई में हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

जानें क्यों हुई समस्या

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है. इसमें आगे कहा गया कि जिसके चलते हमारे ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में बढ़ोतरी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

एयरपोर्ट पर लगी लंबी लाइन

इसके साथ ही धीमी चेक-इन और एयरपोर्ट पर लंबी कतारें भी लगी हुई हैं. एयरलाइंस ने कहा कि इस समस्या के लिए हमें खेद है. बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस के पूरे नेटवर्क में ये तकनीकी खराबी आई है, इसके बाद सिस्टम घंटे भर की मशक्कत के बाद भी बेहद धीमी गति से चल रहा है. इसके चलते इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों को मिली बहुत बड़ी खुशी, खाते में जमा हो रहे 2000 रुपए

सिस्टम ठीक करने की हो रही कोशिश

बताया जा रहा है कि बुकिंग सिस्टम और इंडिगो वेबसाइट में आई इस खराबी के बाद एयरपोर्ट टीम ने सभी यात्रियों की मदद की और उन्हें उनकी यात्रा के दौरान हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए काम किया. इस बारे में इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, "आश्वस्त रहें, हम जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. आपको हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है और इस समय के दौरान आपकी समझदारी और धैर्य की हम सराहना करते हैं."

ये भी पढ़ें: 'डबल इंजन की सरकार पहुंचा रही किसानों को डबल फायदा', महाराष्ट्र के वाशिम में बोले PM मोदी

Airport flights AAI airports IndiGo IndiGo Airlines
      
Advertisment