/newsnation/media/media_files/2025/12/06/vande-bharat-sleepar-train-2025-12-06-15-11-29.jpg)
दिसंबर के आखिर में शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन Photograph: (Social Media)
Vande Bharat Sleeper Train: मोदी सरकार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार नई-नई ट्रेनें चला रही है. इनमें वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. जो लंबी दूरी को कम समय में पूरा करती है. हालांकि इस ट्रेन में अभी सिर्फ चेयर कार यानी बैठकर सफर करने की सुविधा मिलती है, लेकिन जल्द ही भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन का संचालन इसी महीने यानी दिसंबर के आखिर से तक शुरू होने वाला है.
सबसे पहले इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्पीपर ट्रेन
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए तेजस और राजधानी जैसी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन में भी देने जा रहा है. दिसंबर 2025 के आखिर तक दिल्ली-पटना रूट पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. जिससे यात्रियों को दिल्ली से पटना तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरामदायक सफर करने का मौका मिलेगा. रेलवे इस ऐतिहासिक शुरुआत की तैयारी को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहा है. वहीं यात्री भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जल्द शुरू होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन
मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोचों का निर्माण बेंगलुरु स्थित BEML, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के कारखाने में हो रहा है. इसमें से वंदे भारत स्लीपर के दो रेकों में से एक का निर्माण पूरा हो चुका है. पहला रेक 12 दिसंबर को उत्तर रेलवे के लिए रवाना होगा, उसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.
इतने कोच के साथ दौड़गी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. जिनमें कुल 827 बर्थ होंगी. इनमें थर्ड एसी की 611, सेकंड एसी की 188 और फर्स्ट एसी की 24 बर्थ शामिल होंगी. बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की आधुनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे, बायो टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे, रीडिंग लाइट और उच्च गुणवत्ता वाला आरामदायक इंटीरियर लगाया गया है. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन की गई है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ाकर 24 की जा सकती है.
ये होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलाया जाएगा. रेलवे इस ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चला सकता है. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से ये ट्रेन शाम को रवाना होगी और अगली सुबह दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली का सफर करना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का इंतजार हुआ खत्म, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी अहम जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us