भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पलटा खेल, पाकिस्तान के 600 से अधिक ड्रोन किए नष्ट

Operation Sindoor: भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन हमले और मिसाइल हमले विफल हो गए हैं.

Operation Sindoor: भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन हमले और मिसाइल हमले विफल हो गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update

Operation Sindoor: भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हाल ही में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन गतिविधियों के जवाब में भारत ने सटीक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए 600 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पश्चिमी बॉर्डर पर 1000 से अधिक गन सिस्टम और 750 छोटी व मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात की थीं.

Advertisment

एयर डिफेंस सिस्टम की इस जबरदस्त कार्रवाई ने पाकिस्तान की रणनीतियों को पूरी तरह विफल कर दिया. जिन हथियारों और तकनीकों पर पाकिस्तान को गर्व था, उन्हें हवा में ही तबाह कर दिया गया. भारत की यह तैनाती और सक्रियता न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश भी गया कि भारतीय सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित और सजग हैं.

यह ऑपरेशन दर्शाता है कि भारत की सुरक्षा तैयारियां आधुनिक तकनीक और सामरिक दृष्टिकोण से बेहद मजबूत हैं. इसने न केवल सीमा की रक्षा की, बल्कि पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ की मंशा को भी करारा जवाब दिया. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अब एक नया मानक स्थापित कर चुका है.

Operation Sindoor Operation Sindoor news
      
Advertisment