Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर सुरक्षाबलों का एनकाउंटर शुरू, त्राल में 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने कश्मीर में दो आतंकियों को घेर लिया है. त्राल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है. घाटी के अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों ने कश्मीर में दो आतंकियों को घेर लिया है. त्राल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है. घाटी के अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File 111

File Photo: (ANI)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है. अवंतीपोरा के त्राल इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.  आतंकी दहशल फैलाने के उद्देश्य से भारत में घुसे थे. हालांकि, अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबलों ने अब तक कई आतंकियों को ढेर किया है. घाटी के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी जारी है. 

Advertisment

एक्स पर गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पोस्ट करके ये जानकारी दी है. एक्स पर किए गए पोस्ट पर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है. पूरे एरिया को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. अन्य इलाकों में भी सर्चिंग जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी दो आतंकी घेरे गए हैं.

शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी एनकाउंटर किया था. शोपियां में सुबह तीन आतंकियों को उन्होंने घेरा था. इसके बाद तीनों को ढेर भी कर दिया था. इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुआ था. उनके पास काफी एडवांस हथियार मिले थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेचैन हुआ पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. पाकिस्तान में घुसकर भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया. हमले में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई. पाकिस्तान इस वजह से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान इस वजह से भारत में दहशत फैलाना चाहता है लेकिन सुरक्षाबल पाकिस्तान के हर मंसूबों पर पानी फेर दे रहा है. 

pakistan Operation Sindoor
Advertisment