भारतीय रईसी के मामले में सबसे आगे, घरेलू बाजार पर पूरा भरोसा, जानें कहां कर रहे खर्च

98 फीसदी भारतीय अमीरों को पूरा यकीन है कि दौलत आने वाले दिनों में बढ़ेगी. 61 प्रतिशत भारतीय रईसों ने रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश किया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
indian shopping

indian shopping (social media)

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि भारतीय रईस अब दुनिया में सबसे बड़े ग्राहक बन  रहे हैं. यह महंगे मकान और लग्जरी गुड्स पर निवेश कर रहे हैं. HSBC की Global Entrepreneurial Wealth Report 2024 की मानें तो आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक चुनौतियों के बाद भारतीय अमीर घरेलू बाजार पर पूरा भरोसा कर रहे हैं. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें, 98 फीसदी भारतीय अमीरों को इस बात का यकीन है कि दौलत   आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 61 प्रतिशत भारतीय रईसों ने रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश किया. वहीं रियल एस्टेट में निवेश का वैश्विक औसत केवल 51 फीसदी तक है.

ये भी पढ़ें: Eknath Shinde: मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे, हमें मंजूर होगा, CM पद को लेकर शिंदे ने कह दी बड़ी बात

सामानों पर भी जमकर खर्च कर रहे हैं

यही वजह है कि भारतीय अमीर ना केवल रियल एस्टेट बल्कि सामानों पर भी जमकर खर्च कर रहे हैं. HSBC की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रईस लग्जरी गुड्स और अनुभवों में भी दुनिया में सबसे आगे बताए गए हैं. 56 फीसदी भारतीय रईस लग्जरी गुड्स पर  खर्च कर रहे हैं. यह वैश्विक औसत का महज 40 प्रतिशत है. वहीं 44 फीसदी भारतीय लग्जरी अनुभवों पर पैसे खर्च करने में लगे हैं. ऐसे में इसका वैश्विक औसत 35 प्रतिशत तक है. भारतीय रईस केवल 14 फीसदी का खर्च कर रहे हैं. वहीं वैश्विक औसत 25 प्रतिशत तक है.

82 फीसदी भारतीय अमीर स्टॉक्स, बॉन्ड्स और रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं. यह 10 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सबसे अधिक है. HSBC रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अमीर भारत को बिजनेस को लेकर एक आकर्षक जगह मानते हैं. इसमें कहा गया है कि 75 फीसदी भारतीय रईसों का कहना है कि भारत बिजनस के लिए बड़ी जगह है. 

लग्जरी लाइफ पर जमकर खर्च 

वहीं 32 परसेंट भारतीयों की अगले वर्ष विदेशी बाजार में व्यापार आरंभ करने की योजना नहीं है. हालांकि, भारतीय रईस बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और टैक्सेशन को सबसे  बड़ी चुनौती मानते हैं. मगर इसके बाद भी 75 फीसदी भारतीय अमीर सरकार के सपोर्ट  से संतुष्ट हैं. 86 प्रतिशत का कहना है कि समाज बिजनस ऑनर्स का सम्मान करता है. 

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अमीर अपनी विरासत को लेकर बेहद भावुक और संजीदा हैं. वहीं 88 फीसदी भारतीय अमीर अपनी संपत्ति को परिवार तक सीमित रखना चाहते हैं. 10 में से 9 अमीरों का कहना है कि उन्हें अपनी अगली पीढ़ी पर पूरा भरोसा है. वहीं आधे अमीरों ने अब तक उत्तराधिकार योजना को तैयार नहीं किया है. रिपोर्ट की मानें तो आधे भारतीय रईस अपनी अगली पीढ़ी को लेकर सही उत्तराधिकारी खोजने की चुनौती से जूझ रहे हैं.

Indian Consumer Cost newsnation Indian consumers All-India Consumer Price Index
      
Advertisment