Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, तुरंत करें चेक

Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है. इसलिए छोटी से लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन से यात्रा करना ही पसंद करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains Photograph: (News Nation)

Indian Railways Cancelled Trains: एग्जाम के बाद बच्चों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों को लेकर कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं. अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो पहले भारतीय रेलवे की तरफ से जारी की गई कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. क्योंकि रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुई दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है तो कइयों को यातायात के दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाएं कर लें तैयारी, इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

क्यों कैंसिल हो रही ट्रेनें

इसलिए बेहतर होगा कि आप ट्रेन से यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आप पूरी तैयारी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं और आपकी ट्रेन ही न पहुंचे. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे ट्रैक के मरम्मतीकरण को कारण बताया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways Cancelled Trains :  भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर और 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 26 फरवरी और 19 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर 28 फरवरी, 21 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 58204  जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर 1 मार्च और 22 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 1 मार्च और 22 मार्च के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या  18310 जम्मूतवी-संबलपुर 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, 25 फरवरी और 26 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 25 फरवरी और 26 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 फरवरी, 27 फरवरी के लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 25, 26 और 27 फरवरीके लिए रद्द
  • गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 25 और 27 फरवरी को रद्द
  • गाड़ी संख्या  12176 ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद्
  • गाड़ी संख्या  20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद्द
  • गाड़ी संख्या  12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 25 और 28 फरवरी को रद्द
Railways Cancelled Trains List IRCTC Cancelled Trains Update Cancelled Trains List cancelled trains today Cancelled Trains Today List Cancelled trains list today and tomorrow Indian Railway Cancelled Trains Cancelled Trains List Today indian railways cancelled trains cancelled trains
      
Advertisment