Cancelled Trains List: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, कैंसिल की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें

भारत में रेलवे को देशवासियों की जीवन रेखा के तौर पर देखा जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रेल यातायात के अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ता और सुगम माध्यम है.

भारत में रेलवे को देशवासियों की जीवन रेखा के तौर पर देखा जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रेल यातायात के अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ता और सुगम माध्यम है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
cancelled Train

Cancelled Trains List

Cancelled Trains List: अगर आप निकट भविष्य में कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने हाल ही में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप बाहर घूमने का प्लान बनाने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. क्योंकि ऐसा न हो कि आप तो यथासमय रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं,  लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे. ऐसे में आपको ऐन मौके पर अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. वहीं, भारतीय रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे मेंटेनेंस और री-डेवलमेंट जैसे कार्यों को कारण बताया है.  

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Trump Russia Trade Controversy : रूस से अरबों का माल खरीद रहा अमेरिका ! फिर भी भारत पर 50% टैरिफ

देशवासियों के लिए जीवन रेखा है भारतीय रेलवे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रेलवे को देशवासियों की जीवन रेखा के तौर पर देखा जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रेल यातायात के अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ता और सुगम माध्यम है. यही वजह है कि देश के करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग ट्रेन का ही चुनाव करते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  अमेरिका के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है 'टैरिफ प्लान', अर्थव्यव्स्था को चुकानी होगी भारी कीमत!

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द-

  • गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त व 3 सितंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर
  • गाड़ी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 12101 कूल्ली-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 12102 शालीमार-कूल्ली एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 व 28 अगस्त को रद्द 
  • गाड़ी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर 29 व 30 अगस्त को रद्द
  • गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द 
  • गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द 
  • गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द 
Cancelled Trains List IRCTC cancelled trains list Railways Cancelled Trains List Cancelled Trains List Today IRCTC Cancelled Trains List Today Cancelled trains list today and tomorrow
      
Advertisment