Sansad: देश में करीब 89 प्रतिशत ट्रेन की टिकटें अब ऑनलाइन बुक होती हैं. ये जानकारी खुद देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. बता दें, देश में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए रिजर्वेशन वाली टिकट बुक करने के लिए दो ऑप्शन हैं. पहला- ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से और दूसरा काउंटर टिकट.
2.5 करोड़ से अधिक यूजर आइडी को निष्क्रिय
रेल मंत्री ने संसद में एक लिखित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि टिकट सिस्टम में गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने खानपान और पर्यटन निगम ने हाल में 2.5 करोड़ से अधिक यूजर आईडी को निष्क्रिय कर दिया. रेल मंत्री ने कहा कि वे रेलवे में आरक्षित सीटों की मांग का पैटर्न पूरे साल एक जैसा नहीं रहता है. उन्होंने बताया कि लोकप्रिय मांगों की रूट पर चलने वाली ट्रेनों मे आमतौर पर भीड़ होती है. अन्य ट्रेनों में आमतौर पर सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि वेटिंग लिस्ट की स्थिति की रोजाना निगरानी की जाती है. एडिशनल मांगों को पूरा करने के लिए रेलवे विशेष ट्रेन सेवाएं देता है.
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि पिछले पांच साल में ड्यूटी के दौरान औसतन 67 ट्रैकमेनों की ट्रेन से कटकर जान गई है. 2013-14 में ये आंकड़ा 196 था. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में 2013 लाख से अधिक ट्रैक मेंटेनर रेलवे में काम कर रहे हैं.
खराब भोजन की गुणवत्ता की 6,000 से अधिक शिकायतें मिलीं
रेल मंत्री ने संसद में आगे कहा कि साल 2024-25 में यात्रियों ने खराब भोजन की गुणवत्ता से संबंधित 6,645 शिकायतें दर्ज की हैं. इनमें 1,341 मामले में खाद्य आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ जुर्माना ठोका गया. वैष्णव ने कहा कि कुल 2,995 मामलों में चेतावनी जारी की गई, 1,547 मामलों में उपयुक्त सलाह दी गई. बाकी के 762 मामलों में अन्य उपाय किए गए हैं.
120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की होगी आपूर्ति
एक सवाल का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि 16 डिब्बों वाली 120 ट्रेनों की आपूर्ति करेगी. रेलवे ने 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए निर्माण के लिए सहभागियों को अनुबंध दिए हैं.