Indian Railway : भारतीय रेलवे ने होली को लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि होली के त्योहार पर अधिकांश लोग अपने-अपने घरों को लौटते हैं और बड़ी संख्या में ट्रेनों से यात्रा करते हैं. ऐसे में होली का काउंटडाउन शुरू होते ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है. यात्रियों में ट्रेन के टिकटों को लेकर आपाधापी का माहौल है. ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. अगर आप भी होली पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment : आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे लगाएं पता
भारतीय रेलवे ने शुरू किया स्पेशल ट्रेनों का संचालन
होली पर्व में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेल के द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, जिसमें दरभंगा और जयनगर रूट पर आने वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेन होली स्पेशल के तौर पर दिया गया है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम
यात्रीगण हो जाएं अपडेट
इसी कड़ी में और कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें संतरागाछी दरभंगा होली स्पेशल जो कि समस्तीपुर व बरौनी के रास्ते चलेगी. 02827/02828 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल 12 मार्च 2025 को संतरागाछी से 7:30 मिनट पर चलकर उसी दिन 19:50 पर दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 12 मार्च 2025 को दरभंगा से 20:20 पर खुलेगी और अगले दिन 9 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09031 और 09032 उधना जयनगर स्पेशल जो कि दरभंगा, समस्तीपुर, बरोनी, मकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
उधना जयनगर स्पेशल को लेकर बड़ी जानकारी
गाड़ी संख्या 09031 उधना जयनगर स्पेशल 16 मार्च से 29 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11:20 पर खुलेगी जो कि सोमवार को 13:30 पर पटना जंक्शन पर रुकते हुए 2:30 पर जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 09032 जयनगर उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23 बजे खुलकर मंगलवार को 6:20 पर पटना जंक्शन पर रुकते हुए बुधवार को 14:30 मिनट पर उधना पहुंचेगी.