/newsnation/media/media_files/2025/02/06/bF84sF3hM3st1FSKauMI.jpg)
List Of Train Cancelled Photograph: (News Nation)
Train Cancels: इंडियन रेलवे भारत की लाइफलाइन है. भारत के लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों पर ही निर्भर है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. भारत की उन ट्रेनों में अभी ज्यादा भीड़ है, जो प्रयागराज जा रही हैं. रेलवे ने भी इसके लिए खास इतंजाम किए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
बता दें, महाकुंभ अपने समापन की ओर है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का बड़ा स्नान है. रेलवे ने इससे पहले कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, रेलवे ने टुंडला-हावड़ा स्पेशल, कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल जैसी स्पेशल ट्रेनें तो वहीं, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी रेगुलर ट्रेनें भी कैंसिल कर दी हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- ट्रेन नंबर 03680- कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल, 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 03064- टुंडला-हावड़ा स्पेशल, 24 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 03021- हावड़ा-टुंडला स्पेशल, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 03025- हावड़ा-टुंडला स्पेशल, 28 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 08425- भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 08426- टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल, 28 फरवरी को कैंसिल
कैंसिल होने वाली रेगुलर ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12802- नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12308- जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22308- बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12312- कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18310- जम्मूतवी-संबलपुर, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18102- जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस, 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12444- आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस, 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12320- आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, 27 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12874- आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, 25 और 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12816- आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस, 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22911- इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, 25 और 27 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12176- ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20976- आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12178- मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 25 से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12820- आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, 25 और 28 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12324- बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12826- आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12282- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, 27 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12495- बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस, 27 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22858- आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12941- भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस, 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18609- रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
आसनसोल औरधनबादसे जाने वाली कैंसिल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 01904- कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12274- नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12236- आनंदविहार-मधुपुर एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12362- मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15076- टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 25 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15074- टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15075- शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 26 फरवरी को कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15073- सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 27 फरवरी को कैंसिल