Cancelled Train List: सर्दियों की शुरुआत होते ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोहरा छाने लगाता है. जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर देखने को मिलता है. क्योंकि कोहरे के चलते रेलवे को हर दिन तमाम ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. यही नहीं जिन ट्रेनों का संचालन होता वह ट्रेनें भी अपने गंतव्य तक कई-कई घंटों की देरी से पहुंचती है.
आज यानी मंगलवार (26 नवंबर) को भी रेलवे को कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. यही नहीं रेलवे ने आज कई ट्रेनों के संचालन के समय में भी बदलाव किया है जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें. उसके बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: कयासों का दौर खत्म, महाराष्ट्र के नए CM का नाम हुआ फाइनल! पार्लियामेंट्री बोर्ड ने लगाई मुहर
4 जोन की ट्रेनों पर पड़ रहा सबसे ज्यादा असर
बता दें कि कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेलवे के 18 में से चार जोन में देखने को मिल रहा है. इनमें नॉर्दर्न जॉन भी शामिल हो जो दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करती है. कोहरे के चलते कई ट्रेनों की स्पीड भी कम की गई है. इसमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
1. गाड़ी संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को 26 और 29 नवंबर को कैंसिल किया गया है.
2. गाड़ी संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को भी 26 और 29 नवंबर को कैंसिल किया गया है.
3. गाड़ी संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस को 27 और 30 नवंबर को रद्द किया गया है.
4. ट्रेन नंबर- 05755, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 06617, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को 23 और 30 नवंबर को कैंसिल किया गया है.
6. ट्रेन नंबर- 06618, चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 24 नवंबर से 01 दिसंब के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: चीन और कनाडा को सबक सिखाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, नाराजगी के बाद किया ये एलान
ये ट्रेनों भी रहेंगी रद्द
1. गाड़ी संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को 23 से 30 नवंबर तक के लिए कैंसिल किया गया है.
2. ट्रेन नंबर- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैंसिल किया गया है.
3. गाड़ी नंबर- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 23 से 30 नवंबर के बीच कैंसिल किया गया है.
4. गाड़ी संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
5. ट्रेन नंबर- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर की बीच कैंसिल रहेगी.
ये भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट
6. गाड़ी संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 24 नवंबर से 01 दिसंबर की बीच रद्द किया गया है.
7. ट्रेन नंबर-18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी.
8. वहीं ट्रेन संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी.