/newsnation/media/media_files/2026/01/16/mea-randhir-2026-01-16-19-22-35.jpg)
ईरान में लगातार बढ़ती अशांति और असुरक्षा के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं और भारतीय नागरिकों को पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल के अनुसार, वर्तमान में ईरान में लगभग 9,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की है.
ईरान में भारतीयों के लिए MEA की अहम सलाह
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को फिलहाल ईरान की यात्रा न करने की स्पष्ट सलाह दी है. वहीं, जो भारतीय पहले से वहां मौजूद हैं, उन्हें उपलब्ध किसी भी सुरक्षित माध्यम से जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा गया है. MEA ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार ईरान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
#WATCH | Delhi | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "The External Affairs Minister did have a conversation with the Iranian Foreign Minister. The Iranian Foreign Minister shared with him the developments that have happened in the recent past." pic.twitter.com/pML2Qio5Wf
— ANI (@ANI) January 16, 2026
विरोध प्रदर्शन से शासन-विरोधी आंदोलन तक
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2025 से ईरान में आर्थिक संकट के चलते शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल चुके हैं. ये प्रदर्शन धीरे-धीरे शासन-विरोधी आंदोलन का रूप ले चुके हैं. कई शहरों में हिंसा, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है और टैंकों की तैनाती की सूचना भी मिली है. अनौपचारिक रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या हजारों में बताई जा रही है.
पहले भी जारी हो चुकी है ट्रैवल एडवाइजरी
इससे पहले 14 जनवरी को भी विदेश मंत्रालय ने ईरान को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी. उस समय भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को कमर्शियल फ्लाइट्स या अन्य साधनों से तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी गई थी. मौजूदा हालात को देखते हुए अब सरकार ने निकासी की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है.
#WATCH | Delhi | On the Chabahar port, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "... On 28 October 2025, the US Department of the Treasury issued a letter outlining the guidance on the conditional sanctions waiver, which is valid till 26th April, 2026. We remain engaged with the US… pic.twitter.com/gjzp38DXaK
— ANI (@ANI) January 16, 2026
24 घंटे की हेल्पलाइन और रजिस्ट्रेशन सुविधा
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. दूतावास ने सभी भारतीयों से अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. हालांकि, इंटरनेट बंद होने के कारण कई लोगों को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है. ऐसे में परिवार के सदस्य भारत से ही MEA पोर्टल पर जानकारी दर्ज करा सकते हैं.
विशेष उड़ानों से होगी निकासी
सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने विशेष विमानों के जरिए भारतीयों की सुरक्षित वापसी की तैयारी कर ली है. पहले चरण में 16 जनवरी को तेहरान से दिल्ली के लिए एक स्पेशल फ्लाइट रवाना हो सकती है, जिसमें गोलेस्तान यूनिवर्सिटी और तेहरान मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे. कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा उड़ानें निलंबित किए जाने के कारण चार्टर्ड फ्लाइट्स का सहारा लिया जा रहा है.
नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
भारत सरकार ने दोहराया है कि वह ईरान में फंसे हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और हालात के अनुसार आगे भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us