भारत सरकार ने फिर जारी की ईरान में रह रहे लोगों के लिए एडवाइजरी, जानें अब MEA ने क्या कहा?

ईरान में लगातार बढ़ती अशांति और असुरक्षा के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं

ईरान में लगातार बढ़ती अशांति और असुरक्षा के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
MEA Randhir

ईरान में लगातार बढ़ती अशांति और असुरक्षा के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं और भारतीय नागरिकों को पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल के अनुसार, वर्तमान में ईरान में लगभग 9,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की है.

Advertisment

ईरान में भारतीयों के लिए MEA की अहम सलाह

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को फिलहाल ईरान की यात्रा न करने की स्पष्ट सलाह दी है. वहीं, जो भारतीय पहले से वहां मौजूद हैं, उन्हें उपलब्ध किसी भी सुरक्षित माध्यम से जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा गया है. MEA ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार ईरान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

विरोध प्रदर्शन से शासन-विरोधी आंदोलन तक

जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2025 से ईरान में आर्थिक संकट के चलते शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल चुके हैं. ये प्रदर्शन धीरे-धीरे शासन-विरोधी आंदोलन का रूप ले चुके हैं. कई शहरों में हिंसा, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है और टैंकों की तैनाती की सूचना भी मिली है. अनौपचारिक रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या हजारों में बताई जा रही है.

पहले भी जारी हो चुकी है ट्रैवल एडवाइजरी

इससे पहले 14 जनवरी को भी विदेश मंत्रालय ने ईरान को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी. उस समय भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को कमर्शियल फ्लाइट्स या अन्य साधनों से तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी गई थी. मौजूदा हालात को देखते हुए अब सरकार ने निकासी की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है.

24 घंटे की हेल्पलाइन और रजिस्ट्रेशन सुविधा

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. दूतावास ने सभी भारतीयों से अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. हालांकि, इंटरनेट बंद होने के कारण कई लोगों को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है. ऐसे में परिवार के सदस्य भारत से ही MEA पोर्टल पर जानकारी दर्ज करा सकते हैं.

विशेष उड़ानों से होगी निकासी

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने विशेष विमानों के जरिए भारतीयों की सुरक्षित वापसी की तैयारी कर ली है. पहले चरण में 16 जनवरी को तेहरान से दिल्ली के लिए एक स्पेशल फ्लाइट रवाना हो सकती है, जिसमें गोलेस्तान यूनिवर्सिटी और तेहरान मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे. कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा उड़ानें निलंबित किए जाने के कारण चार्टर्ड फ्लाइट्स का सहारा लिया जा रहा है.

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

भारत सरकार ने दोहराया है कि वह ईरान में फंसे हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और हालात के अनुसार आगे भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

INDIA MEA
Advertisment