/newsnation/media/media_files/2025/05/18/6He2eAGOUPJP7zewikil.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (NN)
भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 7 मई को हुई एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाया गया है. वीडियो में भारतीय सेना की ताकत और रणनीतिक कौशल को दर्शाया गया है, जिसमें पाकिस्तान के ड्रोन हमले को पल भर में विफल करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान में तबाही मचाई.
इंडियन आर्मी ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में भारतीय सेना के कुशल ऑपरेशनों को साफ तौर पर दिखाया गया है, जिसमें पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन अटैक को पहले तो पहचान लिया गया, और फिर उसे नष्ट कर दिया गया. यह भारतीय सेना की सशक्त और तत्पर रणनीति को दर्शाती है, जो देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है.
#StrongAndCapable#OpSindoor
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 18, 2025
Enemy Missiles neutralised... #IndianArmy - impregnable wall of fire#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1pic.twitter.com/siLM09smTe
9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है. इस हमले में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान में भारत के रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. फिर भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान में कुछ दोस्तों से संपर्क करती थी', ज्योति के पापा ने खोले कई चौंकाने वाले राज!