भारतीय सेना आयोजित करेगी संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक देशों के प्रमुखों का सम्मेलन, चीन और पाकिस्तान को आमंत्रण नहीं

भारतीय सेना 14 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक योगदान देने वाले देशों (UNTCC) के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित करेगी.

भारतीय सेना 14 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक योगदान देने वाले देशों (UNTCC) के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित करेगी.

author-image
Madhurendra Kumar
New Update
untcc

UNTCC Photograph: (social media)

भारतीय सेना 14 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक योगदान देने वाले देशों (UNTCC) के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित करेगी. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 30 से ज्यादा देशों के सैन्य  प्रमुख शामिल होने वाले हैं. ये संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisment

सम्मेलन का उद्देश्य

यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों को और ज्यादा प्रभावी बनाने सामूहिक सहयोग को बढ़ाने और भविष्य   की रणनीति तय करने के लिए एक उच्चस्तरीय मंच प्रदान करेगा. शांति अभियानों में संवाद, सहयोग और बेस्ट प्रैक्टिस के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना. आत्मनिर्भर भारत की तकनीक और नवाचार का उपयोग कर शांति अभियानों को और मजबूत, किफायती और भविष्य के अनुरूप बनाना. शांति सैनिक देशों को संयुक्त राष्ट्र की निर्णय-प्रक्रिया में अधिक भूमिका दिलाना. वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना.

भारत की भूमिका

मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में 01 अक्टूबर को आयोजित कर्टेन रेज़र कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर (DCOAS-IS&T) ने बताया कि यह सम्मेलन भारत की वैश्विक शांति में निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारत न केवल संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े शांति सैनिक योगदानकर्ताओं में से है, बल्कि अपने अनुभव और नवाचारों को साझा करने के लिए भी तत्पर है.

सहभागी देश

सम्मेलन में अल्जीरिया, आर्मेनिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राज़ील, बुरुंडी, कंबोडिया, कोटे डी’आइवॉर, इथियोपिया, फिजी, फ्रांस, घाना, इंडोनेशिया, इटली, कज़ाखस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, मेडागास्कर, मलेशिया, मंगोलिया, मोरक्को, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, उरुग्वे, वियतनाम, रवांडा और सेनेगल समेत भारत भाग लेंगे.

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की प्रभावशीलता और टिकाऊ शांति पर प्लेनरी सेशंस व चर्चाएँ.
  • आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शांति अभियानों को अधिक उत्तरदायी और प्रभावी बनाना.
  • सैन्य परिवारों के लिए विशेष कार्यक्रम, ताकि सैन्य बलों की लचीलापन और सामंजस्य बढ़ सके.
  • द्विपक्षीय सहयोग और साझा हितों को बढ़ावा.
  • शांति अभियानों की जटिलताओं को लेकर साझा समझ विकसित करना.
  • शांति सैनिकों की सुरक्षा और संरक्षा को सुदृढ़ करना.
  • संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में दीर्घकालिक और समावेशी शांति की दिशा में साझा दृष्टिकोण तैयार करना.


यह सम्मेलन भारत की "वसुधैव कुटुम्बकम्" की भावना और वैश्विक शांति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सशक्त संदेश देगा. आत्मनिर्भरता, तकनीकी नवाचार और सहयोगात्मक सुरक्षा पर आधारित यह आयोजन न केवल भारत  की जिम्मेदार साझेदार की भूमिका को मजबूत करेगा, बल्कि भविष्य की अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना की दिशा भी तय करेगा.

UNTCC Indian Navy indian-army
Advertisment