Indian Army Jobs: आर्मी में आने वाली हैं बंपर नौकरियां, हर साल एक लाख वैकेंसी निकाल सकती है सेना

Indian Army Jobs: सेना में नौकरी पाना अगर आप लोगों का भी सपना है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, सेना में बंपर वैकेंसी आने वाली है, जिसका फायदा आप लोग उठा सकते हैं. अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Indian Army Jobs: सेना में नौकरी पाना अगर आप लोगों का भी सपना है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, सेना में बंपर वैकेंसी आने वाली है, जिसका फायदा आप लोग उठा सकते हैं. अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indian Army Planning to increase Agniveer Vacancies to One Lakh know Detail

Agniveer

Indian Army Jobs: सेना में नौकरी पाना हर किसी का सपना है. आप भी अगर सेना में नौकरी का सपना दे रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय सेना जल्द ही एक लाख वैकेंसी जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना में करीब 1.8 लाख सैनिकों की कमी है. इसी कमी को पूरा करने के लिए सेना, अग्निवीरों की वैकेंसी मौजूदा 45000-50000 से बढ़ाकर हर साल 1 लाख से ज्‍यादा करने पर विचार कर रही है.

Advertisment

सैन‍िकों की कमी क्‍यों हुई?

साल 2020 और 2021 में कोविड महामारी के दौरान, सैनिकों की भर्ती बंद हो गई थी. वहीं दूसरी ओर इस दौरान हर साल 60 से 65 हजार सैनिक रिटायर होते रहे. इसके बाद साल 2022 में अग्निपथ स्कीम की शुरुआत हुई. 2022 से पहले तक आम तरीके से सैनिकों की भर्ती हुई थी. 

2022 में जब अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू हुई तो करीब 46 हजार वैकेंसी अलॉट की गईं. इसमें से 40 हजार थल सेना के लिए बाकी नेवी और एयरफोर्स के लिए थीं. 2022 में कम संख्या में सैनिकों की भर्ती हुई लेकिन हर साल 60 से 65 हजार सैनिक तो रिटायर हो ही रहे थे. इस वजह से 20 से 25 हजार सैनिकों की कमी हर साल बरकरार रही. वर्तमान में सैनिकों की कुल कमी करीब 1.8 लाख है. 

अग्‍न‍िवीरों की बढ़ेगी वैकेंसी 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल से आर्मी अग्निवीरों की भर्ती के लिए सालाना एक लाख अधिक वैकेंसी निकालने के बारे में सोच रही है. आर्मी रेजिमेंटल सेंटरों की ट्रेनिंग फेसेलिटीज को देखते हुए ही वैकैंसी निकालेगी, जिससे आर्मी का स्ट्रैडर्ड फॉलो हो सके. आर्मी किसी भी कीमत में ट्रेनिंग की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती है.

अग्निवीरों का पहला बैच भी होगा रिटायर

खास बात है कि साल 2026 के अंत से कुछ अग्निवीर रिटायर भी होने लगेंगे क्योंकि पहले बैच का चार साल पूरा होने वाला है. हर साल रिटायर होने वाले रेगुलर सैनिकों और अग्निवीरों की वजह से आर्मी और अधिक शॉर्टेज की समस्या झेलेगी. इसके लिए सेना को अगले तीन से पांच वर्ष में और वैकेंसी निकालनी होगी, जिससे इस गैप को भरा जा सके.  

agniveer Indian Army Jobs
Advertisment