New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/22/rajnath-singh-2025-08-22-21-12-40.jpg)
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह Photograph: (SM)
चीन-पाकिस्तान जैसे भारत के दुश्मनों की नींद अब उड़ने वाली है. दरअसल, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी DAC की बैठक हुई, जिसमें सेना के तीनों अंगों के लिए करीब 79,000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को स्वीकार किया गया है. बैठक सोमवार को हुई. 29 दिसंबर 2025 की तारीख भारतीय सैन्य तैयारियों के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है.
Advertisment
इस डील से आर्मी को मिलेंगे ये हथियार…
- लोइटर म्यूनिशन सिस्टम (दुश्मन के अहम ठिकानों पर सटीक हमला करने में मददगार)
- लो-लेवल लाइट वेट रडार (छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और UAV की पहचान और ट्रैकिंग करने में मददगार)
- पिनाका रॉकेट सिस्टम लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (पिनाका की रेंज और सटीकता बढ़ेगी)
- इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम Mk-II (सीमावर्ती इलाकों और अंदरूनी क्षेत्रों में सेना की अहम संपत्तियां ड्रोन हमलों से सुरक्षित)
इस डील से नौसेना को मिलेंगे ये हथियार…
- बोलार्ड पुल (BP) टग्स (जहाजों और पनडुब्बियों को बंदरगाह में लाने-ले जाने और सीमित जगह में maneuver करने में मददगार)
- हाई फ्रीक्वेंसी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, HF-SDR (बोर्डिंग और लैंडिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित और लंबी दूरी की संचार व्यवस्था मजबूत होगी)
- HALE ड्रोन, लीज पर (हाई-एल्टीट्यूड, लॉन्ग-रेंज ड्रोन हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी और समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी)
इस डील से वायुसेना को मिलेंगे ये हथियार…
- ऑटोमैटिक टेक-ऑफ और लैंडिंग रिकॉर्डिंग सिस्टम (हर मौसम में टेक-ऑफ और लैंडिंग की हाई डेफिनिशन रिकॉर्डिंग से उड़ान सुरक्षा बढ़ेगी)
- Astra Mk-2 मिसाइल (ज्यादा रेंज के साथ दुश्मन के विमानों को दूर से ही मार गिराने की क्षमता मिलेगी)
- तेजस फाइटर जेट के लिए फुल मिशन सिम्युलेटर (पायलटों की ट्रेनिंग सुरक्षित और कम खर्च में होगी)
- SPICE-1000 गाइडेंस किट (लंबी दूरी से सटीक हमला करने की ताकत और बढ़ेगी)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us