/newsnation/media/media_files/2025/05/11/wHoE6DWHu4KlH88gzJax.jpg)
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपने सबसे बड़े और निर्णायक अभियानों में से एक 'ऑपरेशन सिंदूर' की विस्तृत जानकारी देने के लिए रविवार को सेना की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस संयुक्त प्रेस वार्ता में थल सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वायुसेना के DG एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती और नौसेना के DG नेवल ऑपरेशंस एएन प्रमोद शामिल हुए. तीनों सेनाओं ने साझा मंच से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई के सबूत और विवरण पेश किए.
ड्रोन हमलों का जवाब: भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की सटीक प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में भारतीय सेना ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे, जिन्हें हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते हवा में ही नष्ट कर दिया. इन ड्रोन हमलों का उद्देश्य जासूसी और संभावित हमले करना था, लेकिन भारतीय सुरक्षा प्रणाली की मुस्तैदी ने पाकिस्तान की इन कोशिशों को नाकाम कर दिया.
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "...On the night of 9-10 May, they (Pakistan) flew drones and aircraft into our airspace all across the borders and made largely unsuccessful attempts to target numerous military infrastructure.… pic.twitter.com/rbn9Ze0e6I
— ANI (@ANI) May 11, 2025
जैश, लश्कर के ठिकाने तबाह, पुलवामा हमले का भी लिया बदला
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया है. सेना ने इस कार्रवाई के सबूत भी मीडिया को दिखाए, जिसमें आतंकी ठिकानों की सटीक पहचान और उन्हें नष्ट करने की तस्वीरें एवं वीडियो शामिल थे.
सेना ने यह भी बताया कि पुलवामा हमले में शामिल प्रमुख आतंकी को इस ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है. यह कार्रवाई न केवल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण थी, बल्कि यह भारत के लिए भावनात्मक रूप से भी बड़ी जीत रही.
100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस व्यापक सैन्य अभियान में अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया है. इस ऑपरेशन में थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों का समन्वय बेहतरीन रहा और सभी ने अपने-अपने मोर्चों पर सटीक कार्रवाई की.
35 से 40 पाकिस्तान के जवान मारे गए
उन्होंने यह भी साफ किया कि सभी हमले केवल आतंकियों के ठिकानों पर केंद्रित थे और आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. भारत के ऑपरेसन सिंदूर के एक्शन में पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए हैं.
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Bahwalpur terror camp. #OperationSindoorpic.twitter.com/OnT5sdwrND
— ANI (@ANI) May 11, 2025
भारतीय सेना के हमले का दिखाया वीडियो
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में किए हमले का एक वीडियो भी दिखाया. इस हमले में आतंकी शिविर को ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त किए जाने के बाद का वीडियो दिखाया गया.
लश्कर का मुख्यालय तबाह, PoK में भी कार्रवाई
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि पाकिस्तान के मुरीदके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय को भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कई आतंकी लॉन्च पैड्स पर भी सटीक हमले किए गए हैं. इस रणनीतिक कार्रवाई से पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी शक्ति से मैदान में है.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है. जब तक सीमा पार आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह खत्म नहीं हो जातीं, तब तक भारत की यह मुहिम जारी रहेगी. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा का प्रतीक बन गया है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से मिलेगा, पीएम मोदी ने अमेरिका से कह दी दो टूक