चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद! अमेरिका भारत को दे रहा यह घातक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देता तबाह

अमेरिका की फाइटर जेट्स बनाने वाली कंपनी लॉग हिट बॉडी ने भारत को उसके ताकतवर F21 जेट बेचने की बात कही. यह फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया मेड फॉर इंडिया हो सकते हैं. कैसे फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया होंगे यह भी आपको बताएंगे

अमेरिका की फाइटर जेट्स बनाने वाली कंपनी लॉग हिट बॉडी ने भारत को उसके ताकतवर F21 जेट बेचने की बात कही. यह फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया मेड फॉर इंडिया हो सकते हैं. कैसे फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया होंगे यह भी आपको बताएंगे

author-image
Mohit Sharma
New Update
F21 Fighter Jets

F21 Fighter Jets Photograph: (Social Media)

इंडियन एयरफोर्स की ताकत देखने के बाद अब दुनिया के तमाम देश भारत के साथ साझेदारी करना चाहते हैं. अमेरिका ने भी अब भारत को फाइटर जेट्स का ऑफर दे दिया. अमेरिका भारत को F21 फाइटर जेट्स देना चाहता है और भारत के मुताबिक इन फाइटर जेट्स में बदलाव भी कर रहा है. बड़ी बात यह है कि यह फाइटर जेट्स भारत में ही भारत की कंपनी तैयार करेगी. हाल ही में इंडियन एयरफोर्स का ऑपरेशन देखकर दुनिया दंग रह गई. पाकिस्तान की ऐसी हालत हुई कि अमेरिकी F16 भी खड़े रह गए. अब भारत की ताकत को और ज्यादा बढ़ाने का ऑफर अमेरिका ने दिया है. भारतीय वायु सेना को F21 फाइटर जेट खरीदने की पेशकश की गई है. बेहद ताकतवर है अमेरिका का F21 जेट.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- 500 के नोट को लेकर बड़ा फैसला: ATM में क्या सिर्फ 100 और 200 के ही नोट मिलेंगे? RBI का बड़ा फैसला!

F21 फाइटर जेट्स की ताकत

अमेरिका की फाइटर जेट्स बनाने वाली कंपनी लॉग हिट बॉडी ने भारत को उसके ताकतवर F21 जेट बेचने की बात कही. यह फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया मेड फॉर इंडिया हो सकते हैं. कैसे फाइटर जेट्स मेक इन इंडिया होंगे यह भी आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले F21 फाइटर जेट्स की ताकत जान लीजिए. F21 फाइटर जेट 22,000 किलो वजन के साथ उड़ान भर सकता है. यह फाइटर जेट 2414 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से हमला कर सकता है. यह फाइटर जेट 520,000 फीट की ऊंचाई तक हमला करने में सक्षम है. F21 की ऊंचाई 16.7 फीट लंबाई 49.3 फीट है. F21 फाइटर जेट को F16 का एडवांस वर्जन कहा जाता है. इस फाइटर जेट को भारत में ही बनाया जाएगा. F21 वर्जन 70 को लॉक हिट मारिन में Tata एडवांस सिस्टम के साथ मिलकर बनाएगी.

यह खबर भी पढ़ें- Hydrogen Car : पेट्रोल-डीजल का खेल खत्म, अब पानी से चलेंगी कारें! पढ़ें नितिन गडकरी का ऐलान

पाकिस्तान की उड़ी नींद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतकं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉंच किया था. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी अड्डे तबाह कर दिए थे. इन आतंकी अड्डों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश के मुख्यालय भी शामिल थे, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम किया जाता था. भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. भारत की इस कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन हमले किए, जिसको भारत के एयर डिफेंस सिस्टेम में हवा में भी नाकाम कर दिया. 

Indian Air Force India-Pakistan India China India China Army Clash F21 Fighter Jets
      
Advertisment