Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं. इसी बीच भारत सरकार की ओर से देश के सभी राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने को कहा गया है. देश भर के करीब 300 जिलों में 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश जारी कर दिया गया. साल 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के बाद यह पहला अभ्यास होगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में 7 मई को होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच खबर है कि पाक सीमा पर अभ्यास के लिए भारत की ओर से नोटाम जारी किया गया है.
क्या होता है नोटाम
भारत 7 मई को हवाई अभ्यास करेगा. यह हवाई युद्धा अभ्यास पाकिस्तान की सीमा के दक्षिणी हिस्से के पास किया जाएगा. यह हवाई युद्धा अभ्यास पाकिस्तान की सीमा के दक्षिणी हिस्से के करीब किया जाएगा. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर नोटाम क्या होता है. दरअसल, नोटाम एक प्रकार का नोटिस है. इसके माध्यम से उड़ान संचालित से संबंधित कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी दी जाती है. नोटाम का अर्थ होता है नोटिस टू एयरमैन. यह एक ऐसा नोटिस है जो हवाई यात्रियों को हवाई अड्डों हवाई क्षेत्रों और हवाई मार्ग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को बताता है.