Operation Sindoor: भारतीय वायसेना का दावा, बिना किसी नागरिक हानि के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकाने को किया तबाह

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि सभी हमले काफी सटीक थे, इसमें किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ. 

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि सभी हमले काफी सटीक थे, इसमें किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Operation Sindoor

Operation Sindoor (News Nation)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. उसने आतंकी ठिकनों पर सीटक निशाना लगाया है. भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि 7 मई को पाकिस्तान के हमले में भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सतर्क था. एयर मार्शल भारती के अनुसार, वायुसेना की सतर्कता और तैयारियों के कारण पाकिस्तान की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब नहीं दे सका. इसके साथ खतरे को समय रहते निष्क्रिय कर​ दिया. उन्होंने बताया कि भारत ने यह कार्रवाई पूरी सावधानी और सटीकता के साथ की है. इससे किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. 

Advertisment

आतंकी अड्डे पर मिसाइल अटैक  

वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित एक प्रमुख आतंकी अड्डे पर मिसाइल से अटैक किया. इसमें कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए. यह इलाका जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बताया जाता है. यहां लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश को अंजाम दिया जाता रहा था. वायुसेना ने इस हमले की ड्रोन और सैटेलाइट फुटेज भी पेश की है. इसमें लक्ष्य क्षेत्र में हुए भारी विनाश को देखा गया है. 

टार्गेटिंग और प्रिसीजन म्यूनिशन का इस्तेमाल किया

इसके साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके स्थित एक और आतंकी शिविर को भी सटीक मिसाइल हमले में खत्म कर दिया. यह क्षेत्र लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ बताया जाता है. एयर मार्शल भारती  के अनुसार, इन दोनों ठिकानों को चुनना रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम था. ये पाकिस्तान की सीमा के अंदर गहराई में मौजूद था. भारतीय वायुसेना ने इन हमलों को लेकर उन्नत सैटेलाइट इमेजिंग, इंटेलिजेंस-आधारित टार्गेटिंग और प्रिसीजन म्यूनिशन का इस्तेमाल किया. एयर मार्शल भारती के अनुसार, हमने ऑपरेशन को इस तरह से डिजाइन किया था कि केवल आतंकी अड्डों को ही खत्म किया जाए. किसी भी नागरिक को इससे नुकसान न पहुंचे.

Indian Navy
      
Advertisment