भारत अब तुर्कीए को सिखाएगा सबक, जंग में दिया था पाक का साथ

भारत अब तुर्कीए की कारगुजारियों को लेकर सबक सिखाएगा. संघर्ष के दौरान उसने पाकिस्तान का साथ दिया था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

भारत अब तुर्कीए की कारगुजारियों को लेकर सबक सिखाएगा. संघर्ष के दौरान उसने पाकिस्तान का साथ दिया था. 

भारत ने जब आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए देश के बार्डर ऐरिया पर हमला कर दिया. इसमें रिहायशी इलाकों के साथ सैन्य अड्डे भी शामिल थे. हमलों में पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन और हथियारों का इस्तेमाल किया. बताया जाता है ​कि जब पाकिस्तान को हथियारों की आवश्यकता थी तो तुर्किए ने उसका चढ़कर साथ दिया. समुद्री जहाजों के माध्यम से यह आपूर्ति पूरी की गई. इसके साथ पाकिस्तान का तकनीकी रूप से भी साथ​ दिया. ऐसे में भारत ने भी तुर्कीए के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उससे कई तरह के करार को तोड़ लिया है.    

Advertisment
Turkey Operation Sindoor
Advertisment