India Water Strike On PAK : चिनाब का रुका पानी, नदी में खेलने उतरे लोग, पाकिस्तान भी हैरान

india Water Strike On PAK : खनूर में चिनाब नदी का जलस्तर घटने से लोग नदी में उतरे उतर आए हैं. बगलीहार और सलाल डैम बंद होने से नदी सूख गई है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने नदी से हटने की अपील की है. 

india Water Strike On PAK : खनूर में चिनाब नदी का जलस्तर घटने से लोग नदी में उतरे उतर आए हैं. बगलीहार और सलाल डैम बंद होने से नदी सूख गई है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने नदी से हटने की अपील की है. 

author-image
Mohit Sharma
New Update

india Water Strike On PAK :  अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर घटने से लोग नदी में उतरे उतर आए हैं. बगलीहार और सलाल डैम बंद होने से नदी सूख गई है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने नदी से हटने की अपील की है. अखनूर में चिनाब नदी का घटता जलस्तर साफ तौर पर नजर आया, जिसका लुत्फ़ उठाने के लिए लोग वहां पर पहुंच गए. जलस्तर घटने की वजह से लोग नदी में उतर पड़े. पहले यह लबालब भरी नदी हुआ करती थी, लेकिन जलस्तर घटने के बाद अखनूर में कुछ ऐसी परिस्थितियां कि वहां पर लोग घूमने के लिए पहुंच गए हैं. और चिनाब नदी का जलस्तर जैसे ही घटा लोग वहां पर नजर आ रहे हैं और नीचे जो पत्थर हुआ करते थे जो कभी नजर नहीं आया करते थे पानी के बीच अब वो साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.

Advertisment

बहरहाल बगलिहार और सलाल डैम बंद होने के बाद नदी सूख चुकी है, जो कि साफ तौर पर नजर आ रही है. लोग इसीलिए  लेकिन प्रशासन के लिए बड़ी समस्या हो गई है. पुलिस और प्रशासन ने नदी से हटने की लोगों से अपील की है. 

Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Update India Water Strike On PAK
      
Advertisment