कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के पीएम मोदी ने साफ-साफ यह ऐलान कर दिया है कि हमला करने वाले आतंकियों और उनको तैयार करने वाले या उनके रणनीति बनाने वाले उनके आकाओं के खिलाफ कोई मुरव्वत नहीं बरती जाएगी. यहां तक कि पीएम मोदी ने तो बिहार के मधुबनी में अपने भाषण में इंग्लिश भाषा में पूरी इंटरनेशनल कम्युनिटी को यह संदेश दिया कि भारत अब बदला लेगा. अब सवाल यह है कि बदला कैसा होगा, कितना घातक होगा, पाकिस्तान को यह आइडिया है कि भारत जल्द कारवाई करेगा. लिहाजा उसने भी अपनी तैयारी बढ़ा दी है. इससे पहले 2016 में जब उरी में आतंकी हमला हुआ था तब इंडियन आर्मी ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
पाकिस्तान को भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से डर
भारतीय सेना ने आतंकियों के कई लॉन्चपड तबाह किए गए थे. साल 2019 में जब पुलवामा में हमला हुआ तो इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 बॉम्बर्स का दल पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डों पर बम बरसा कर आया था. साल 1971 की भारत-पाकिस्तान की जंग के बाद यह पहला मौका था, जब भारत के फाइटर जेट्स पाकिस्तान में घुसे थे. अब पाकिस्तान में बैठे उसकी मिलिट्री अफसर यही कयास लगा रहे होंगे कि भारत का हमला कैसा होगा और इस वक्त. यकीनन पाकिस्तान की जो मिलिट्री लीडरशिप है, उसको भारत के जिस हथियार से सबसे ज्यादा खौफ आ रहा होगा या हो रहा होगा वो है भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस. ये एक ऐसी मिसाइल है जिसकी ताकत पाकिस्तान देख चुका है और इसीलिए इससे डरता भी है.