बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

India vs Pakistan: भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से इतना क्यों खौफ खाता है पाकिस्तान, ये रही वजह

भारतीय सेना ने आतंकियों के कई लॉन्चपड तबाह किए गए थे. साल 2019 में जब पुलवामा में हमला हुआ तो इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 बॉम्बर्स का दल पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डों पर बम बरसा कर आया था.

भारतीय सेना ने आतंकियों के कई लॉन्चपड तबाह किए गए थे. साल 2019 में जब पुलवामा में हमला हुआ तो इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 बॉम्बर्स का दल पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डों पर बम बरसा कर आया था.

author-image
Mohit Sharma
New Update

कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के पीएम मोदी ने साफ-साफ यह ऐलान कर दिया है कि हमला करने वाले आतंकियों और उनको तैयार करने वाले या उनके रणनीति बनाने वाले उनके आकाओं के खिलाफ कोई मुरव्वत नहीं बरती जाएगी. यहां तक कि पीएम मोदी ने तो बिहार के मधुबनी में अपने भाषण में इंग्लिश भाषा में पूरी इंटरनेशनल कम्युनिटी को यह संदेश दिया कि भारत अब बदला लेगा. अब सवाल यह है कि बदला कैसा होगा, कितना घातक होगा, पाकिस्तान को यह आइडिया है कि भारत जल्द कारवाई करेगा. लिहाजा उसने भी अपनी तैयारी बढ़ा दी है. इससे पहले 2016 में जब उरी में आतंकी हमला हुआ था तब इंडियन आर्मी ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

Advertisment

पाकिस्तान को भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से डर

भारतीय सेना ने आतंकियों के कई लॉन्चपड तबाह किए गए थे. साल 2019 में जब पुलवामा में हमला हुआ तो इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 बॉम्बर्स का दल पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डों पर बम बरसा कर आया था. साल 1971 की भारत-पाकिस्तान की जंग के बाद यह पहला मौका था, जब भारत के फाइटर जेट्स पाकिस्तान में घुसे थे. अब पाकिस्तान में बैठे उसकी मिलिट्री अफसर यही कयास लगा रहे होंगे कि भारत का हमला कैसा होगा और इस वक्त. यकीनन पाकिस्तान की जो मिलिट्री लीडरशिप है, उसको भारत के जिस हथियार से सबसे ज्यादा खौफ आ रहा होगा या हो रहा होगा वो है भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस. ये एक ऐसी मिसाइल है जिसकी ताकत पाकिस्तान देख चुका है और इसीलिए इससे डरता भी है. 

BrahMos Missile brahmos missile test brahmos missile launch why pakistan in awe of India Brahmos missile india brahmos missile
      
Advertisment