India Vs Pakistan: भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में जो रडार है, वो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आप ठीक सामने देखिए तो 360° में घूमता हुआ आपको रडार दिखाई दे रहा है और इसके अलावा हमारे पास आप देखें तो अर्ली वार्निंग सिस्टम दिखाई दे रहा है, जो दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखता है. जाहिर तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखा. चाहे वो ड्रोन छोड़ रहा हो चाहे वो यूएवी छोड़ रहा हो. चाहे किसी भी तरह के प्रोजेक्टाइल छोड़ रहा हो या फिर आसमान के जरिए भारत के सीमावर्ती इलाकों में वो किसी भी तरह का कामकाजी ड्रोन या मिसाइल छोड़ रहा हो.
यही अर्ली वार्निंग सिस्टम है, जिन्होंने दुश्मन के प्रति भारतीय सेना को आगाह किया और फिर एक-एक दरअसल दुश्मन के हमले को नेस्तनाबूद किया गया. कैसे काम करता है ये सिस्टम...