पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. सात मई को पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इस अभियान को शुरू किया. इस हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार किया और भारतीय सीमा रेखा पर बने रिहायशी इलाकों और सैन्य अड्डों पर हमला बोला. जम्मू में शंभू मंदिर, पुंछ में गुरुद्वारा और ईसाई कॉन्वेंट पर हमला किया गया. ये कोई अचानक किए गए हमले नहीं थे. ये भारत की एकता को तोड़ने की योजना का हिस्सा थे.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में भी भारत की एकता को तोड़ने की साजिश थी. इसमें पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें मारा गया. इसका भारत ने करारा जवाब दिया. पाकिस्तान ने 11 एयरबेस को ध्वस्त कर दिए. वहीं कई लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचाया. आईए जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद क्या था और इसने पाकिस्तान की किन जगहों को तबाह कर दिया, जिसे आबाद होने में समय लगेगा.
आपरेशन सिंदूर का मकसद
आपरेशन सिंदूर से भारत का क्लियर एजेंडा था कि पाकिस्तान में आतंक की जड़ों को पूरी तरह से खत्म करना है. सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट करना उसका लक्ष्य था. इस दौरान कोशिश की गई कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंक का सफाया किया जाना चाहिए. कई आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की गई. केवल आतंक के ठिकानों को लक्ष्य करके निशाना बनाया गया. इस दौरान आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
पाकिस्तान को पहुंचा तगड़ा नुकसान
- इंडियन आर्मी ने नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया. इनमें बहावलपुर ओर मुदरीके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के 4 बड़े ठिकाने थे. वहीं मुजफ्फराबाद और कोटली के पांच ठिकाने शामिल हैं.
- भारत ने 8 मई को पाकिस्तान के पलटवार का मुंहतोड़ जवाब दिया. उसके 11 सैन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया. नूरखान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पासरूर, चूननीन, सरगोधा, स्कारदू, बोहाली और जैकोबाबाद में यह ठिकाने थे.
- सेटेलाइट इमेज में भी इस बात के सबूत सामने आए कि जैकोबाबाद में भारी तबाही हुई.
- सरगोधा में हथियारों जखीरे और एयरबेस पर अटैक हुए. यहां पर एफ 16 और जेएफ 17 तैनात थे. करीब 20 प्रतिशत पाकिस्तान एयरफोर्स के निर्माण को यहां बर्बाद कर दिया गया.
- भारत की ओर से बोहाली एयरबेस पर बमबारी में पाकिस्तान के 50 लोग समेत स्क्वाडर लीडर उसमान यूसब और 4 एयरमैन की मौत हो गई.
- इसके जवाब में पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में लाइन आफ कंट्रोल पर मोर्टार से हमला किया. इस पर भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के आतंकी बंकरों को ध्वस्त कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर से क्या हासिल हुआ?
- भारत ने पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हमला करके लड़ाई के नियमों को बदल दिया. यह इलाके पंजाब प्रांत और बहावलपुर हैं. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर आतंकवाद वहां से शुरू होता है तो न तो नियंत्रण रेखा और न ही पाकिस्तानी क्षेत्र अछूता रहेगा
- भारत ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के बीच कृत्रिम अलगाव को खारिज कर दिया, दोनों पर एक साथ हमला किया.
- भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को चीन से मिली वायु रक्षा प्रणालियों को बर्बाद कर दिया. उन्हें जाम कर दिया, राफेल जेट, SCALP मिसाइलों और हैमर बमों का उपयोग करके केवल 23 मिनट में मिशन पूरा किया. जिससे भारत की तकनीकी बढ़त का प्रदर्शन हुआ.