India Suspends US Postal Service: America के Tariff पर भारत का तगड़ा एक्शन, डाक सेवा पर लगाई रोक

यह निर्णय अमेरिकी प्रशासन की ओर से 30 जुलाई को जारी कार्यकारी आदेश संख्या 14324 पर कार्रवाई करते हुए लिया गया है.

यह निर्णय अमेरिकी प्रशासन की ओर से 30 जुलाई को जारी कार्यकारी आदेश संख्या 14324 पर कार्रवाई करते हुए लिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

डाक विभाग ने शनिवार को 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी पोस्‍टल सर्विसेज (डाक सेवाओं) को अस्थायी तौर पर सस्पेंड करने का ऐलान किया. ऐसा अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलावों का हवाला किया गया है. यह इस माह के अंत में लागू होगा. यह निर्णय अमेरिकी प्रशासन की ओर से 30 जुलाई को जारी कार्यकारी आदेश संख्या 14324 पर कार्रवाई करते हुए लिया गया है. इसके साथ ही 800 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य के सामानों के लिए ड्यूटी फ्री न्यूनतम छूट भी भारत ने खत्म कर दी.  

अमेरिका के संग जारी तनाव 

Advertisment

डाक सेवाओं को कुछ वक्त के लिए सस्‍पेंड किया गया है, जब अमेरिका के साथ टैरिफ के कारण से व्यापारिक तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके  साथ ही रूसी तेल खरीदने के कारण 25 फीसदी एडीशनल टैरिफ लगाया है. ऐसे में भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है. यहां टैरिफ एक भाग सात अगस्‍त को लागू हो चुका है. दूसरा हिस्‍सा 27 अगस्‍त को लागू हो जाएगा. 

America Tariff amrica tariff
Advertisment