India Strike on Pakistan : भारत ने अब पाकिस्तान पर कर दी वॉटर स्ट्राइक, एक साथ छोड़ दिया इतना पानी

India Strike on Pakistan : भारत ने चिनाब नदी से 28 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान के तरफ छोड़ दिया है, जिसके बाद सियालकोट, गुजरात और हेड कादिराबाद जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

India Strike on Pakistan : भारत ने चिनाब नदी से 28 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान के तरफ छोड़ दिया है, जिसके बाद सियालकोट, गुजरात और हेड कादिराबाद जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

India Strike on Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच हालात गंभीर हो चले हैं. भारत की तरफ से की गई पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है, जिसके बाद उसने गुरुवार सुबह भारत के सीमावर्ती इलाकों में सिविलियंस को निशाना बनाया. पाकिस्तान की इस हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए पाकिस्तानों के रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है. इसके बाद भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. वहीं, एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने अब पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने चिनाब नदी से 28 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान के तरफ छोड़ दिया है, जिसके बाद सियालकोट, गुजरात और हेड कादिराबाद जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

india pakistan tension india air strike india pakistan tensions India Air Strike On Pakistan India Air Strike Video india air strike drill India Strike on Pakistan
      
Advertisment