भारत ने भीषण तूफान के बाद फिलीपींस को भेजी 30 टन मानवीय सहायता, आपदा में साथ खड़े रहने का दिया संदेश

भीषण तूफान के बाद भारत ने फिलीपींस को मानवीय सहायता भेजी है. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से 30 टन राहत सामग्री रवाना की गई, जिससे आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद मिलेगी.

भीषण तूफान के बाद भारत ने फिलीपींस को मानवीय सहायता भेजी है. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से 30 टन राहत सामग्री रवाना की गई, जिससे आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद मिलेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
India-sends-humanitarian-aid-to-Philippines

भारत ने हाल ही में आए भीषण तूफान के बाद फिलीपींस की मदद के लिए मानवीय सहायता भेजी है. सोमवार (19 जनवरी) को भारत ने स्पष्ट किया कि वह जरूरत के समय अपने मित्र और सहयोगी देशों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “भारत फिलीपींस के साथ खड़ा है.”

Advertisment

भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से भेजी गई राहत सामग्री

रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक सी-17 विमान सोमवार को फिलीपींस के क्लार्क एयर बेस के लिए रवाना हुआ. इस विमान में करीब 30 टन राहत सामग्री भेजी गई है. इसमें एनडीआरएफ की राहत सामग्री, जरूरी दवाएं और ‘भीष्म क्यूब’ जैसे उपकरण शामिल हैं, जो आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह सहायता हाल ही में आए भीषण तूफान के बाद फिलीपींस सरकार के राहत प्रयासों को मजबूत करने के लिए भेजी गई है. साथ ही भारत ने दोहराया कि वह आपदा के समय साझेदार देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

फिलीपींस में महातूफान ने मचाई सबसे ज्यादा तबाही

यह सहायता टाइफून फंग-वोंग के बाद भेजी गई है, जिसे फिलीपींस में सुपर टाइफून ‘उवान’ कहा जाता है. इस तूफान ने नवंबर 2025 की शुरुआत में फिलीपींस, ताइवान और जापान के रयूक्यू द्वीप समूह को प्रभावित किया था. तूफान के कारण भारी बारिश, तेज हवाएं, बाढ़ और भूस्खलन हुए. फिलीपींस में इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए. वहीं ताइवान में एक व्यक्ति की मौत और 95 लोगों के घायल होने की खबर है. तूफान ने पहले से चल रहे राहत कार्यों को और भी मुश्किल बना दिया. भारत की इस मदद को फिलीपींस के साथ मजबूत दोस्ती और मानवीय सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है. (ANI)

यह भी पढ़ें- जमैका में मेलिसा तूफान से हुई तबाही के बाद भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजी राहत सामग्री

national news India Philippines Relation
Advertisment