'अवैध कब्जे वाले हिस्से को तुरंत खाली करो' , पाकिस्तानी आर्मी चीफ के कश्मीर पर बयान को लेकर भारत का पलटवार

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि  जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, पाकिस्तान की ओर से इस तरह के दावे पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं.

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि  जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, पाकिस्तान की ओर से इस तरह के दावे पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं.

Madhurendra Kumar & Mohit Saxena
New Update
mea

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (social media)

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि  जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, पाकिस्तान की ओर से इस तरह के दावे पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के हालिया बयान पर भारत ने पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसकी तुलना किसी ‘जुगुलर वेन’ (जीवनधारा) से करना न केवल भ्रामक है, बल्कि ऐतिहासिक तथ्यों की भी अनदेखी करता है.

Advertisment

पाकिस्तान से एकमात्र रिश्ता

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अपने बयान में कश्मीर को पाकिस्तान की "जुगुलर वेन" बताया था और इसे हर हाल में "पाने" की बात कही थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "किसी विदेशी चीज को 'जुगुलर वेन' कैसे कहा जा सकता है? जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान से इसका  एकमात्र रिश्ता केवल इतना है कि उसे वहां के अवैध कब्जे वाले हिस्से को खाली करना है."

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का आंतरिक मामला

भारत ने दो टूक कहा है कि पाकिस्तान की ओर से कश्मीर पर इस तरह के दावे करना पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. भारत ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के आंतरिक मामले हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. MEA ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान, जो खुद आतंकवाद को प्रायोजित करता है, उसे भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत हर बार उसे यह याद दिलाता रहा है कि पहले उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करना चाहिए, जो कि अवैध कब्जे में है.

pakistan jammu-kashmir India Pakistan War
      
Advertisment