Hurun List: कौन है देश का सबसे बड़ा दानवीर, हर दिन डोनेट किए सात करोड़ से अधिक रुपये

Hurun List: हुरुन परोपकर लिस्ट 2025 जारी हो गई है. लिस्ट सामने आने के बाद देश के सबसे बड़े दानवीर का नाम सामने आ गया है. आइये जानते हैं.

Hurun List: हुरुन परोपकर लिस्ट 2025 जारी हो गई है. लिस्ट सामने आने के बाद देश के सबसे बड़े दानवीर का नाम सामने आ गया है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
India Philanthropy list by Hurun India Shiv Nadar Mukesh Ambani and Bajaj Family

Shiv Nadar (NN)

Hurun List: हुरुन परोपकार लिस्ट 2025 सामने आ गई है. इस लिस्ट के अनुसार, अब तक सबसे अधिक दान देने वाले व्यक्ति शिव नादर हैं. नादर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं. वे एचसीएल के फाउंडर हैं. देश के सबसे अमीरों में शामिल हैं. हरून की लिस्ट में शिव नादर 2708 करोड़ रुपये का दान करके लिस्ट के टॉप पर हैं. वहीं, मुकेश अंबानी की फैमिली 626 करोड़ रुपये के डोनेशन से लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बजाज फैमिली है. 446 करोड़ रुपये के दान से उन्होंने लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. 

Advertisment

शिव नादर फैमिली पिछले पांच वर्षों में चार बार भारत में सबसे अधिक दान देकर लिस्ट में टॉप पर रहे हैं. शिव नादर देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. नादर की नेटवर्थ फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 34.1 अरब डॉलर है.

60 देशों में फैला HCL का कारोबार

बता दें, एचसीएल शिव नादर ने 1976 में अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर स्थापित की थी. खास बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल एचसीएल की शुरुआत एक गैरेज से हुई थी. इसके बाद उन्होंने कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने का काम किया. गैरेज से शुरू हुई कंपनी आज दुनिया भर के 60 देशों में पैस पसार चुका है. आज इस ग्रुप में 2,23,000 लोग काम करते हैं. शिव नादर ने साल 2020 में एचसीएल टेक के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. अब कंपनी की चेयरमैन उनकी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा हैं.  

कहां खर्च की गई दान की रकम? 

शिव नादर फैमिली का दान देने में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, नादर ने इस साल पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक दान किया है. नादर ने इस साल हर दिन सात करोड़ से अधिक का दान किया है. नादर द्वारा दान की गई 2708 करोड़ रुपये अधिकांश रकम शिव नादर फाउंडेशन की मदद से एजुकेशन, कला और संस्कृति पर खर्च की गई. 

पहले से ज्यादा दान कर रहे अमीर 

भारत में दान और परोपकार कार्यों का चलन बढ़ गया है. देश के सबसे अमीर लोग पहले से कहीं अधिक दान कर रहे हैं. 2025 में देश भर के बड़े दानदाताओं ने सामूहिक रूप से 10,380 करोड़ रुपये का दान दिया है. दान के मामले में पिछले तीन वर्षों में 85% की बढ़ोतरी हुई है.

Shiv Nadar
Advertisment