/newsnation/media/media_files/2025/05/08/zjDHQ2A4LtTfRm3mqBo5.jpg)
9 मई तक बंद रहेंगे देश के ये एयरपोर्ट
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव बना हुआ है. बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद ये तनाव चरम पर पहुंच गया है. जिसके चलते सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई पाबंदियां लागू की गई हैं. इस बीच देश के 27 एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है. अगर आपके भी कहीं जाने के लिए फ्लाइट का टिकट कराया है. या टिकट बुक करने वाले हैं तो अपने उस एयरपोर्ट के बारे में जान लीजिए, जहां से आप उड़ान भरेंगे और जहां आपकी फ्लाइट लैंड करेगी. जिन राज्यों में एयरपोर्ट्स पर कामकाज रोका गया है उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और गुजरात शामिल हैं.
शुक्रवार तक बंद रहेंगे ये एयरपोर्ट
जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर, जम्मू, लेह
हिमाचल प्रदेश- शिमला, धर्मशाला, भुंतर, गग्गल
पंजाब- चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, पठानकोट, हलवारा
#WATCH | Punjab | Outside visuals from Amritsar airport.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
As per Sirivennela, ADCP-2, " We received information that all flights need to be cancelled and the airport has to be shut. The whole airport is shut...until further orders..." pic.twitter.com/juUdRbhz4x
राजस्थान- जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, किशनगढ़
गुजरात- मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, भुज, केशोद
उत्तर प्रदेश- हिंडन (गाजियाबाद)
मध्य प्रदेश- ग्वालियर
Passenger Advisory issued at 19:08 Hrs#DelhiAirport#PassengerAdvisorypic.twitter.com/NWYtZ0lIxF
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 7, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ये एडवाइजरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में यात्रियों से उड़ान की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने का आग्रह किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल और सभी 4 रनवे पर संचालन सामान्य रूप से जारी है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के चलते कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है."
ये भी पढ़ें: School Closed: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के इन इलाकों में आज बंद रहेंगे स्कूल
200 से ज्यादा उड़ानें रद्द
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलेत अब तक 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं. जिन एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट रद्द की हैं उनमें एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर समेत कई विदेशी एयरलाइन शामिल हैं. जिन्होंने कई प्रमुख एयरपोर्ट के लिए संचालित होने वाली अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. इंडिगो ने एलान किया है कि उसने अमृतसर और श्रीनगर जैसे प्रमुख केंद्रों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor Live Update: फिर धमाकों से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में एक के बाद एक सुनी गई 3 धमाकों की आवाज